Kis Desh Mein Hai Meraa Dil की भोलीभाली 'हीर' का बदल गया लुक, हॉटनेस देख खुली रह जाएंगी आंखें
Kis Desh Mein Hai Meraa Dil Cast सालों पहले छोटे पर्दे पर किस देश में है मेरा दिल टीवी सीरियल काफी लोकप्रिय हुआ करता था। इस शो की कास्ट के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें हीर मान का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री अदिति गुप्ता (Additi Gupta) उस वक्त हर किसी की फेवरेट बन गई थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2000 के दशक में स्टार प्लस टीवी चैनल पर कई सारे डेली सोप ने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया था। इनमें एक टीवी सीरियल किस देश में है मेरा दिल का नाम भी शामिल होता है, जिसकी कहानी और कास्ट आज भी कल्ट मानी जाती है। इस धारावाहिक में हीर और प्रेम की लव स्टोरी दिखाई गई थी, जो हर किसी की फेवरेट हुआ करती थी।
इस बीच सालों बाद आज हम आपको किस देश में है मेरा दिल की हीर मान यानी अभिनेत्री अदिति गुप्ता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका लुक समय के साथ-साथ काफी बोल्ड और हॉट हो गया है।
किस देश में है मेरा दिल एक्ट्रेस का बदला लुक
साल 2008 में किस देश में है मेरा टीवी शो की शुरुआत स्टार प्लस पर हुई थी। जिसने सालों तक देश की जनता का भरपूर मनोरंजन किया था। छोटे पर्दे पर इस धारावाहिक को उस वक्त का सबसे चर्चित माना जाता था। अभिनेत्री अदिति गुप्ता के जरिए निभाया गया हीर मान का किरदार सभी को काफी पसंद आया था।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
आज के समय में किस देश में है मेरा दिल की हीर भोलीभाली दिखने वालीं हीर बेहद बोल्ड और हॉट हो गई हैं। इसका अंदाजा आप उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद तस्वीरों को देखकर आसानी से लगा सकते हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
17 सालों बाद अदिति गुप्ता की काया पलट हो गई है और वह पहले से कई गुना हॉट दिखती हैं। गौर किया जाए उनकी पर्सनल लाइफ की तरफ तो उन्होंने 2018 में कबीर चोपड़ा संग शादी रचाई। हालांकि अपनी शादी को लेकर भी वह काफी विवादों में रही थीं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
अदिति इन फोटोज को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा कि ये वही किस देश में है मेरा दिल की हीर मान हैं, जो एक वक्त पर अपनी सादगी से फैंस के दिलों पर राज करती थी। लेकिन आज के दौर में वह हद से ज्यादा ब्यूटीफुल हैं और उनका हॉटनेस से भरा अंदाज सबका फेवरेट बन गया है।
एक्टिंग से बनाई दूरी
एक वक्त पर अदिति गुप्ता छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हुआ करती थीं। लेकिन अब वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। आखिरी बार उनको बतौर अभिनेत्री साल 2019 में धड़कन जिंदगी की डेली सोप में देखा गया था। इसके अलावा उनके पॉपुलर टीवी शोज में किस देश में है मेरा दिल, पुर्नविवाह, ये है आशिकी और कबूल है जैसे कई धारावाहिकों के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।