Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahhi Vij Video: कोविड 19 से रिकवर हुईं माही विज, नेगेटिव रिपोर्ट पर जाहिर की खुशी, बच्चों के लिए हैं परेशान

    Mahhi Vij Tests Negative For Covid-19 एक्ट्रेस माही विज के हाल ही में कोविड-19 पॉजीटिव होने की जानकारी सामने आई थी। एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर कर खुद के बीमार होने की बात शेयर की थी। अब एक्ट्रेस ने अपना टेस्ट कोविड नेगेटिव आने की खबर दी है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 03 Apr 2023 04:18 PM (IST)
    Hero Image
    Mahhi Vij Tests Negative For Covid-19, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mahhi Vij Tests Negative For Covid-19: टीवी एक्ट्रेस माही विज ने कुछ दिनों पहले अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। एक्ट्रेस एक वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें फिर से कोविड हो गया, लेकिन इस बार उन्हें काफी ज्यादी परेशानी हो रही है। अब एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि वो ठीक हो गई हैं और उनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड नेगेटिव हुईं माही

    माही विज ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने कोविड निगेटिव होने की खबर शेयर की। वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, "कोविड के लिए मेरा टेस्ट निगेटिव आया है। आज मैं घर जा रही हूं और बच्चों से मिलने के लिए एक्साइटेड हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं फ्री हूं, घर जा सकती हूं, बच्चों से मिल सकती हूं।"

    बच्चों के लिए थीं परेशान

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैं बहुत परेशान थी कि 5 अप्रैल से बच्चों के स्कूल खुल रहे हैं और पहले दिन जब वो जाएंगे तो मैं उनके पास नहीं रहूंगी, लेकिन भगवान ने मेरी सुन ली और ठीक हो गई। अब घर जा सकती हूं और फर्स्ट डे स्कूल के लिए उन्हें खुद तैयार कर सकती हूं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahhi ❤️khushi❤️rajveer❤️Tara (@mahhivij)

    कोविड होने की दी जानकारी

    माही विज ने 30 जनवरी को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा, "हाय फ्रेंड्स, मैं कोविड पॉजीटिव हूं। रिजल्ट को आए चार दिन हो गए हैं कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं। जैसे ही मुझे फीवर और बाकी लक्षण आए तो मैंने टेस्ट किया। मुझे सबने बोला कि मत कर, फ्लू है, वेदर चेंज हो रहा है, लेकिन मैं बस सेफ रहना चाहती थी, क्योंकि बच्चे हैं घर पर, तो मैंने टेस्ट कराया और मेरा टेस्ट कोविड पॉजिटिव आया।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahhi ❤️khushi❤️rajveer❤️Tara (@mahhivij)

    पहले से खतरनाक था अनुभव

    अपने परेशानी शेयर करते हुए माही ने आगे कहा,  "मुझे शरीर में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था। खासकर मेरी हड्डियों में बहुत दर्द हो रहा था। ये कोविड पिछले कोविड से ज्यादा भयंकर है। मुझे पिछले कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही है और ये सब मेरे साथ पिछले कोविड नहीं हुआ था। मैं आप सभी से यही कहूंगी, प्लीज इसे मजाक में न ले और सतर्क रहें।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Mahhi ❤️khushi❤️rajveer❤️Tara (@mahhivij)