Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surbhi Chandna से पहले 'इश्कबाज' की ये हसीना बनेंगी दुल्हनिया, शादी से पहले दोस्तों संग खेला क्रिकेट

    Nehalaxmi Iyer Wedding इश्कबाज में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस नेहा लक्ष्मी अय्यर शादी करने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने होने वाले पति और दोस्तों के साथ शादी से पहले पार्टी की और वेडिंग डेट की अनाउंसमेंट की। सुरभि चंदना से पहले नेहा लक्ष्मी और उनके मंगेतर सात फेरे लेने जा रहे हैं। जानिए इस बारे में।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 28 Jan 2024 02:32 PM (IST)
    Hero Image
    इश्कबाज फेम नेहा लक्ष्मी अय्यर ने शादी से पहले दोस्तों संग खेला मैच। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nehalaxmi Iyer Wedding: 'इश्कबाज' टीवी का सबसे पॉपुलर शो है। कॉमेडी और रोमांस से भरा यह शो भले ही अब ऑफ-एयर हो चुका है, लेकिन इसकी स्टार कास्ट आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ समय से 'इश्कबाज' अभिनेत्रियों की शादी की खबरें लाइमलाइट में हैं। साल 2022 में मानसी श्रीवास्तव ने शादी की थी तो वहीं 2023 में श्रेनु पारिख ने। अब 2024 में एक नहीं बल्कि इस शो की दो अदाकाराएं सात फेरे लेने जा रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2024 में सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) और नेहा लक्ष्मी अय्यर (NehaLaxmi Iyer) शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। सुरभि ने 15 जनवरी को अपनी शादी का ऐलान किया था। अब नेहा ने भी शादी की तारीख रिवील कर दी है। हाल ही में, दूल्हा-दुल्हन दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच खेलते हुए नजर आये। ॉ

    ब्वॉयफ्रेंड संग शादी करेंगी नेहा लक्ष्मी

    'इश्कबाज' फेम नेहा लक्ष्मी पिछले काफी समय से रूद्रायश जोशी (Rudraysh Joshii) को डेट कर रही हैं। नेहा आए दिन अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब वह और रूद्रायश शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी से पहले दोनों ने अपने-अपनो दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच खेला।

    Ishqbaaz Actress Wedding

    यह भी पढ़ें- Surbhi Chandna Wedding: कब और कहां शादी करेंगी 'नागिन' फेम सुरभि चंदना? एक्ट्रेस ने दी वेडिंग डिटेल्स

    शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन का हुआ क्रिकेट मैच

    नेहा लक्ष्मी की को-स्टार रह चुकीं मानसी श्रीवास्तव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दूल्हा-दुल्हन के क्रिकेट मैच से फोटोज शेयर की हैं। मानसी ब्राइड टीम में थीं। सोशल मीडिया पर शेयर की गई पहली फोटो में मानसी होने वाली दुल्हन नेहा लक्ष्मी के साथ पोज दे रही हैं। ब्लैक कैजुअल आउटफिट, ब्राइड टू बी का सैश और क्राउन में नेहा के चेहरे पर दुल्हन बनने की खुशी साफ झलक रही है।

    Nehalaxmi Wedding

    एक फोटो में दुल्हन नेहा लक्ष्मी अपने दूल्हा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इसके अलावा क्रिकेट ग्राउंड से कई और तस्वीरें भी शेयर की गईं। इस क्रिकेट मैच में ग्रूम साइड ने ब्लैक और ब्राइड साइड ने व्हाइट आउटफिट पहना था। इस मैच में सुरभि अपने होने वाले पति करण, मानसी और श्रेनु पारिख भी शामिल थीं। आखिरी फोटो एक केक की है, जिसमें नेहा की वेडिंग डेट लिखी है। दोनों इसी साल 26 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे।

    मानसी ने लुटाया दुल्हन पर प्यार 

    तस्वीरें शेयर करते हुए मानसी ने कैप्शन में लिखा, "RUHA की मैचफिक्सिंग और दिलों की मिक्सिंग हो गई है। हर गेंद पर सिक्सर पे सिक्सर से आज ग्रूम स्क्वाड वास्तव में प्रभावित हुआ, लेकिन फिर भी टीम ब्राइड केवल और केवल हमारी प्यारी नेहा लक्ष्मी के लिए जीतने में कामयाब रही, जो अगली दुल्हन है और अपने जन्मदिन पर चमकने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Mansi Srivastava (@dearmansi)

    मानसी ने आगे लिखा, "यह स्पेशल गर्ल मेरे दिल के करीब है और मैं वास्तव में उसके लिए हमेशा शुभकामनाएं देती हूं और उसके और रूद्रायश जोशी के स्पेशल दिनों का हिस्सा बनने के लिए बेसब्र हूं।" बता दें कि 'इश्कबाज' से पहले नेहा लक्ष्मी को 'कुबूल है' में करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की ऑन-स्क्रीन बहन के रूप में पॉपुलैरिटी मिली थी।

    यह भी पढ़ें- शादी के बाद Shrenu Parikh-Akshay Mhatre का हुआ ग्रैंड रिसेप्शन, ब्लैक आउटफिट में कपल ने की ट्विनिंग