इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे Elvish Yadav, करना चाहते थे शादी; अधूरी रह गई ख्वाहिश
एल्विश यादव को बिग बॉस ओटीटी 2 से काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली। इसके अलावा उनके पॉडकास्ट वीडियो भी काफी ज्यादा पॉपुलर होते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें आलिया भट्ट काफी ज्यादा पसंद हैं। यूट्यूबर ने बताया कि वो उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन अब उनकी शादी हो गई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एल्विश यादव एक जाने माने यूट्यूबर हैं और उनके पॉडकास्ट वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचते हैं। उनके हालिया पॉडकास्ट में टीवी अभिनेता और रियलिटी शो स्टार प्रतीक सहजपाल नजर आए। इस दौरान प्रतीक ने फिटनेस, रिलेशनशिप और कई सारे मु्द्दों पर बात की।
कौन है एल्विश यादव की पसंदीदा एक्ट्रेस
इस दौरान एल्विश ने बताया कि वह आलिया भट्ट से शादी करना चाहते थे। क्या है ये पूरा मामला आइए समझते हैं। दरअसल प्रतीक से बात करते हुए एल्विश उनसे उनकी पसंदीदा अभिनेत्री के बारे में पूछते हैं। इस बीच नागिन एक्टर कहते हैं कि उनकी पसंदीदा अभिनेत्री आलिया भट्ट हैं। इस पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर तुरंत कहते हैं कि वह जिगरा अभिनेत्री से शादी करना चाहते हैं।
Pratik- Mujhe Aliya bhatt bahut pasand hai.,
Elvish- mujhe bhi lekin ab uski shadi ho gayi.,
Pratik- Hume konsi usse shadi karni hai.,
Elvish- Lekin mujhe to karni thi.,😆🤪#ElvishYadav pic.twitter.com/vRf2qn10S9
— Rao Deepak Yadav (@yada74573) March 6, 2025
यह भी पढ़ें: हो गया कन्फर्म! Khatron Ke Khiladi 15 में होगी Elvish Yadav की एंट्री या नहीं? खुद कर दिया खुलासा
अब उसकी शादी हो गई है - एल्विश
प्रतीक कहते हैं,"मुझे आलिया भट्ट अच्छी लगती है, वो एक अच्छी एक्टर है।" एल्विश जवाब देते हैं, "मुझे भी भाई, अब तो शादी हो गई, बच्चा भी हो गया।" फिर प्रतीक कहते हैं, उससे क्या फर्क पड़ता है भैय्या, हमें कौन सा उससे शादी करनी थी। वो तो एक्ट्रेस अच्छी है। इस पर एल्विश यादव कहते हैं, मुझे तो करनी थी, पर अब उसकी हो गई है। क्यों छेड़ दिया तुमने ये टॉपिक। सॉरी रणबीर भाई।
किसे डेट कर रहे थे एल्विश यादव?
वहीं बात अगर एल्विश यादव की डेटिंग लाइफ की करें, तो साल 2023 में एल्विश, कृति मेहरा नाम की एक लड़की के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में थे। हालांकि, यूट्यूबर ने अफवाहों को खारिज कर दिया। उस समय, एल्विश ने एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और खुलासा किया कि उनकी लेडी-लव पंजाब में रहती हैं और सोशल मीडिया पर नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह लाइमलाइट से दूर रहती हैं। हालांकि यूट्यूबर ने उनके नाम का खुलासा नहीं किया।
एल्विश यादव इन दिनों मास्टर शेफ सीजन 2 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ रहे हैं। वहीं प्रतीक कथित तौर पर बिग बॉस 18 फेम ईडन रोज के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: FIR होने के बाद Elvish Yadav के बदले सुर, Chum Darang पर अश्लील कमेंट करने पर बोले- 'मेरी बातों को गलत...'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।