Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farhana ने Shehbaz Badhesha को बुलाया 'गेंडा', खौल गया उनकी गर्लफ्रेंड का खून, बोलीं- डांट खाकर...

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 03:42 PM (IST)

    फरहाना भट्ट ने बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में अपनी सारी हदें पार कर दी हैं। उन्हें उनके कड़वे बोल के लिए कई बार चेतावनी दी जा चुकी है लेकिन लग रहा वो सुधरना नहीं चाहती हैं। वहीं बॉडी शेमिंग इस बार के बिग बॉस का सबसे फेवरेट काम बन चुका है। फरहाना ने इस पर शहबाज बदेशा के नकली बाल का मजाक उड़ाया है।

    Hero Image

    अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शहबाज बदेशा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 में बॉडी शेमिंग एक बड़ा मुद्दा बन गया है। पहले अशनूर कौर इसका शिकार हुई थीं और अब शहबाज बदेशा लपेटे में आ गए। फरहाना ने शहबाज बदेशा को बहुत ही गलत शब्द कहे। आइए जानते हैं कहा से शुरू हुआ पूरा मामला?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरहाना से हुई शहबाज की बहस

    दरअसल फरहाना अपनी ड्यूटी करने से इनकार देती हैं। इस पर शहबाज कहते हैं कि उन्हें अपनी ड्यूटी करनी चाहिए। इस पर फरहाना भड़क जाती हैं और बात बढ़ जाती है। शहबाज इसके बाद दावा करते हैं कि अगर वो कप्तान होते तो तान्या मित्तल और फरहाना को उनकी जगह दिखा देते। इसके जवाब में फरहाना उन्हें फेक बताते हुए कहती हैं कि तू फेक है, तेरे सिर पर बाल नहीं हैं। गेंडा है तू गेंडा।

    WhatsApp Image 2025-11-12 at 3.31.08 PM

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: एक्स वाइफ पर कानूनी कार्रवाई करने पर बोले Abhishek Bajaj, कहा- लोग पॉपुलैरिटी का फायदा...

    सोशल मीडिया पर लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट

    ये सब सुनकर शहबाज के सपोर्टर्स काफी ज्यादा भड़क गए। वहीं अपने पार्ट्नर की इस तरह बेईज्जती देख शहबाज की गर्लफ्रेंड भी उसमें कूद पड़ीं। इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा, "सभी बॉडी शेमिंग के ऊपर खूब बोलते हैं, स्टैंड लेते है, पर आज जब शहबाज की बॉडी शेमिंग हो रही थी, बाल नकली, गेंडा ये सब बुलाया गया तब उसपर कोई स्टैंड नहीं लेगा? वैसे तो शहबाज मजबूत है जवाब देने के लिए, लेकिन मैं अनुरोध करती हूं बिग बॉस और सलमान सर से कि वीकेंड का वार पर इस सो कॉल्ड 'पीस एक्टिविस्ट' को इस चीज के लिए जरूर टोकें। सलमान सर की डांट खाकर भी कोई बदलाव नहीं आया है इसमें। शर्म आनी चाहिए तुम्हें हमेशा शो में हदें पार करने के लिए।"

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

     

    सलमान ने पहले भी लगाई थी डांट

    कैप्टेंसी टास्क की लड़ाई इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि शहबाज ने फरहाना को कहा कि कांच निकाल के तेरे मुंह पर मारूंगा। हाल ही में वीकेंड का वॉर एपिसोड में, पीस एक्टिविस्ट को अपने साथी प्रतियोगियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए सलमान खान ने डांट लगाई थी। अब ये देखने वाली बात होगी कि वीकेंड का वॉक एपिसोड में सलमान खान फरहाना और शहबाज की इस लड़ाई पर बात करते हैं या नहीं?

    यह भी पढ़ें- '1 घंटे का कप्तान...' स्मार्टनेस के चक्कर में Gaurav Khanna से छिनी कप्तानी? इस कंटेस्टेंट ने पलटा गेम