Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब पाखंडी लोग जाकर...', Tanya Mittal का वीडियो वायरल, प्रेमानंद जी महाराज से पूछा था शॉकिंग सवाल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:59 AM (IST)

    Bigg Boss 19 तान्या मित्तल सलमान खान के शो की इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट हैं। वह जो भी बिग बॉस के घर के अंदर बोलती हैं उसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर होती हैं। हालांकि उनका अब एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रेमानंद जी महाराज की शरण में जाकर उनसे ऐसा जवाब करती दिखीं जिसकी वजह से वह ट्रोल हो गईं।

    Hero Image
    तान्या मित्तल का प्रेमानंद जी महाराज संग पुराना वीडियो वायरल/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तान्या मित्तल ने जिस दिन से बिग बॉस 19 में एंट्री ली है, शायद ही एक दिन ऐसा हो जब उनके बारे में चर्चा न हुई हो। अपने आलीशान घर से लेकर बॉडीगार्ड और शानो शौकत का बखान नेशनल टीवी पर करने वाली तान्या को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो को शुरू हुए 2 हफ्ते हो गए हैं और महज चंद दिनों में न जाने तान्या मित्तल (Tanya Mittal)के कितने ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए हैं। अब हाल ही में बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रेमानंद महाराज जी से ऐसा सवाल पूछती दिखाई दीं, जिसे सुनने के बाद यूजर्स भी उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हट पाए।

    तान्या मित्तल ने प्रेमानंद महाराज से पूछा ये सवाल

    इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज के अनुयायी ने तान्या का परिचय देते हुए उनका प्रश्न पढ़ा। उन्होंने कहा, "तान्या ग्वालियर से पूछती हैं कि महाराज जी आज मेरा खूब नाम है, धन है सारे सुख हैं पर कठिनाइयों को पार करते-करते मुझे ये पता ही नहीं चला कब खुद को खो बैठी। मैं दिखा तो रही हूं, लेकिन मैं खुश क्यों नही हूं महाराज जी?

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'मम्मी ने संस्कार नहीं दिए...' Tanya Mittal का कुनिका सदानंद पर फूटा गुस्सा, दे डाली ये धमकी

    तान्या मित्तल के इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद जी महाराज ने कहा, "अभी पहले बैच में एक व्यक्ति ने यही पूछा था कि मैं खुश होना चाहता हूं, मैं शांत-प्रसन्न होना चाहता हूं। सुख जगत के किसी भी भोग में नहीं है, किसी भी वस्तु में नहीं है और न ही किसी भी व्यक्ति में है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by सीमा लोहानी (@bhaktiprabah)

    मुझे अमुख व्यक्ति मिल जाए और मैं खुश हो जाऊं, ये असंभव है, वह अगर मिल भी गया तो उसके बाद दूसरी मांग हो जाएगी। हमारे मन का एक स्वभाव है एक मांग है 'नवम-नवम', कुछ भी हो, कुछ दिन बाद मन उससे हट जाता है। जब तक व्यक्ति को परम सुख नहीं मिल जाएगा, वह रुकेगा नहीं। अगर आपको परम सुख चाहिए, तो वह भगवान के नाम में उनके चरणों में है"।

    तान्या के सवाल को सुनकर यूजर्स बोले 'पाखंडी'

    इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तान्या मित्तल को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "जब तक आपका दोगलापन रहेगा, तब तक खुशी नहीं मिलेगी, तुम जो हो वही दिखाओ"। दूसरे यूजर ने लिखा, "तुम्हारा असली चेहरा तो हमें बिग बॉस 19 में दिख रह है"।

    एक और अन्य यूजर ने लिखा, "जब पाखंडी लोग महाराज जी के सामने जाकर पाखंड करते है तब वाकई ऐसा लगता है कि इससे बड़ी घटिया हरकतें और क्या हो सकती है"। एक और यूजर ने लिखा, "अब दो चेहरे लेकर चलने वाले लोगो को भी खुशी चाहिए, भगवान से तो डरो उनके सामने चले कैसे जाते है लोग"।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Elimination: वीकेंड के वार में सलमान सुनाएंगे ये फैसला, एलिमिनेशन से पहले आया बड़ा ट्विस्ट?