सीरियल बंद, Bigg Boss 19 में एंट्री... गम में है TV एक्ट्रेस, सलमान खान के शो में आने पर तोड़ी चुप्पी
Bigg Boss 19 सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में एक एक्ट्रेस के एंट्री करने की चर्चा है। अब खुद उन्होंने बिग बॉस में शामिल होने की खबरों पर रिएक्शन दिया है। साथ ही उनका मन भी दुखी है क्योंकि उनका सीरियल बंद हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की पॉपुलर कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का 19वां सीजन (Bigg Boss Season 19) काफी चर्चा में है। शो का प्रोमो भी शूट हो गया है और जल्द ही इस सीजन की पहली झलक भी दिखाई जाएगी। कहा जा रहा है कि यह सीजन पहले की तुलना में काफी हटके होने वाला है।
खैर, शो की थीम में बदलाव होने के साथ-साथ दर्शकों को इंतजार बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 19 Contestants) की है। शो में कौन-कौन आने वाले है, इसका नाम जानने के लिए लोग बेताब हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले रिवील किया था कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है। यह अभिनेत्री हैं खुशी दुबे जिन्हें बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया था। अब उन्होंने शो में के बारे में बात की है।
बिग बॉस 19 को लेकर बोलीं खुशी
दरअसल, खुशी दुबे का डेली सोप जादू तेरी नजर (Jaadu Teri Nazar) अब बंद होने वाला है। टीआरपी में हाइप मिलने के बावजूद मेकर्स शो को बंद कर रहे हैं। ऐसे में खुशी काफी उदास हैं। जब उनसे बिग बॉस 19 के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जूम के साथ बातचीत में कहा, "अगर आगे कुछ और होगा तो मैं सबसे पहले आप लोगों को बताऊंगी लेकिन अभी के लिए मैं थोड़ा सा अपने शो (जादू तेरी नजर) के गम में हूं। अभी ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं शेयर कर सकूं। अगर ऐसा कुछ होगा तो जरूर शेयर करूंगी। फिर चाहे मैं कोई रियलिटी शो ही क्यों न कर रही हूं।"
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 के लिए खतरों के खिलाड़ी की इस हसीना को मिला ऑफर! एक्ट्रेस ने खुद किया कंफर्म
Photo Credit - Instagram
सीरियल बंद होने से शॉक में हैं खुशी
जादू तेरी नजर के बंद होने पर खुशी दुबे काफी उदास हैं। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि टीआरपी बढ़ने के बावजूद सीरियल बंद हो जाएगा। इस बारे में खुशी दुबे ने कहा, "मैं सच में चौंक गई थी। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। हम सब हैरान थे। इसके ऑफ एयर होने का जरा भी अंदेशा या उम्मीद नहीं थी क्योंकि उसी दिन टीआरपी बढ़ गई थी। हम सभी आने वाले हफ्तों में भी टीआरपी में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे। लोगों को मेरी और जैन की केमिस्ट्री पसंद आ रही थी और उन्हें गौरीहान भी बहुत पसंद आया।"
बिग बॉस 19 के अगले महीने यानी अगस्त में शुरू होने की खबर है। फिलहाल, अभी डेट अनाउंस नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- 'लोग पैसे देते...' Gaurav Taneja ने Bigg Boss 19 में जाने को लेकर तोड़ी चुप्पी, यूट्यूबर को आ रहे बहुत मैसेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।