Bigg Boss 19: शॉकिंग! क्या नगमा को धोखा दे रहे हैं Awez Darbar, इस कंटेस्टेंट ने खोल दी पोल?
बिग बॉस 19 में आवेज दरबार इस सीजन के शांत कंटेस्टेंट नजर आ रहे थे। नगमा मिराजकर के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है लेकिन हाल ही में घर के एक सदस्य ने आवेज पर अपनी गर्लफ्रेंड पर चीट करने का आरोप लगाया है। बाहर से उन्हें जानने वाले इस कंटेस्टेंट का क्या कहना है यहां पर पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 में तीसरे हफ्ते में आकर अब गुपचुप खेलने वाले कंटेस्टेंट के चेहरों पर से नकाब उतरने लगे हैं। 2 हफ्ते तक शांत रहने वाले इन्हीं कंटेस्टेंट्स में से एक नाम आवेज दरबार का भी है, जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री ली।
दूसरे हफ्ते में एलिमिनेशन में फंसने के बाद आवेज ने नगमा को घुटनों पर बैठकर नेशनल टीवी पर प्रपोज किया था। हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होने वाली है कि ये महज एक ड्रामा है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि घर में ही एक कंटेस्टेंट है, जिसने आवेज दरबार की पोलपट्टी खोलते हुए बताया कि वह नगमा को धोखा दे रहे हैं।
इस कंटेस्टेंट ने खोली आवेज की पोलपट्टी
बिग बॉस 19 में बीते दिन कैप्टेंसी टास्क खेला गया था। इस टास्क में अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच में काफी धक्का-मुक्की हुई। कार्य के संचालक आवेज दरबार और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर थे। इस दौरान जब आवेज ने अपने फ्रेंड का फेवर किया, तो बसीर के साथ उनकी काफी कहासुनी हो गई। बसीर ने आवेज को जोरू का गुलाम बता दिया, जिसे सुनकर आवेज का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- Kunickaa Sadanand ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेज पर की ऐसी टिप्पणी की सुनकर हर किसी को आएगा गुस्सा, लिखा - 'मुझे पता था'
आवेज ने बसीर को ये तक कह दिया कि कभी नटालिया तो कभी नेहल की गोद में बैठा रहता है, उनके पीछे छुपता है। ये सुनकर बसीर इतना गुस्सा हुए कि वह बाहर की बातें लेकर आ गए। उन्होंने आवेज को धमकाते हुए कहा खोलूं तेरी पोलपट्टी कि कितनों की गोद में बैठता है तू।
अमाल मलिक ने बताया लड़कियों से फ्लर्ट करते हैं आवेज
खैर मामला यहीं पर नहीं थमा। लड़ाई-झगड़ा खत्म होने के बाद बसीर अली और अमाल मलिक आपस में बातचीत करते दिखाई दिए, जहां कंटेस्टेंट ने बताया कि ये नगमा के होते हुए भी बाहर 100 लड़कियों को मैसेज करता है और उन पर चीट कर रहा है। इतना ही नहीं, जब अमाल ने बताया कि दोनों को साथ में रहते हुए 9 साल हो चुके हैं, तो बसीर शॉक्ड रह गए।
इस बातचीत में अमाल मलिक ने भी ये खुलासा किया कि आवेज दरबार इंस्टाग्राम पर कई लड़कियों को DM करते हैं। बता दें कि नगमा और आवेज काफी सालों से साथ में रील्स बनाई थी, लेकिन बीच में दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।