Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: 'बस सोती रहती थीं और बहुत नेगेटिव...', बाहर आते ही अभिषेक ने अंकिता लोखंडे के खिलाफ उगला जहर

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 09:26 AM (IST)

    Bigg Boss 17 अभिषेक कुमार बिग बॉस सीजन 17 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे हैं। कभी ईशा मालवीय के साथ उनके झगड़े ने खूब सुर्खियां बटोरी तो वहीं कभी घरवालों पर सलमान खान के शो में अग्रेसिव होते हुए दिखाई दिए। अब हाल ही में बिग बॉस से बाहर आने के बाद अभिषेक कुमार ने बताया कि अंकिता लोखंडे इस सीजन की ट्रॉफी क्यों नहीं जीती।

    Hero Image
    बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने अंकिता लोखंडे को लेकर कही ये बात / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17: बिग बॉस का सीजन जब खत्म होता और कंटेस्टेंट सलमान खान के शो से बाहर आते हैं, उसके बाद ही ये मालूम पड़ता है कि दर्शकों ने किस कंटेस्टेंट की जर्नी को रियलिटी शो में कितना पसंद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस सीजन 17 के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार ने पूरे सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी। कभी उनकी सभी कंटेस्टेंट से लड़ाई, तो कभी उनका ईशा मालवीय से अनसुलझा रिश्ता, बिग बॉस सीजन 17 में खूब सुर्खियों में रहा है। उनके एक थप्पड़ कांड ने उन्हें हीरो बना दिया।

    मुनव्वर फारुकी के आगे अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar)भले ही ट्रॉफी न जीत पाए हों, लेकिन उन्हें दर्शकों का भरपूर सपोर्ट मिला है। अब हाल ही में अभिषेक कुमार ने अपनी बिग बॉस जर्नी पर बात की, लेकिन इसके साथ ही वह अंकिता लोखंडे के खिलाफ अपने दिल की भड़ास निकालने से भी पीछे नहीं हटे।

    अभिषेक ने बाहर आते ही अंकिता लोखंडे पर निकाली भड़ास

    उड़ारियां एक्टर अभिषेक कुमार ने बिग बॉस सीजन 17 खत्म होने के बाद अपना दिल खोलकर बात की। इस दौरान फेमस सोशल मीडिया स्टार से ये पूछा गया कि अंकिता लोखंडे तगड़ी फैन फॉलोइंग के बावजूद भी टॉप 3 में क्यों शामिल नहीं हो पाईं, तो अभिषेक ने खुलकर उनकी हार पर बोला। अभिषेक ने कहा,

    "अंकिता जी कहीं न कहीं नेगेटिव दिखीं हैं और वो काफी सोयी हैं। उनका गेम में इनपुट भी बहुत कम था"।

    आपको बता दें कि थप्पड़ इंसिडेंट के बाद जब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)के हाथ में कैप्टेंसी थी, तो उन्होंने सीधे-सीधे अभिषेक को बाहर निकाल दिया था। हालांकि, सलमान खान के वीकेंड के वार में इनपुट के बाद अंकिता अभिषेक को वापस लाने के लिए राजी हो गयीं।

    यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 17 की ट्रॉफी हारने के बाद ढोल-नगाड़े पर Abhishek Kumar ने किया भांगड़ा, फैंस बोले- 'असली विनर'

    समर्थ जुरेल से अभिषेक कुमार ने मांगी माफी

    बिग बॉस सीजन 17 में जिस विवाद की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो है एक थप्पड़। दरअसल एक एपिसोड में समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय ने मिलकर अभिषेक कुमार को 'बाप का मेंटल बेटा' सहित कई गलत शब्द कहकर काफी उकसाया।

    समर्थ ने लड़ाई में अभिषेक के ऊपर कंबल भी डाला और साथ उनके मुंह में टिश्यू डाल दिया, जिसमें एक्शन के रिएक्शन में कंटेस्टेंट ने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, ग्रैंड फिनाले वाले दिन अभिषेक ने समर्थ से सबके सामने माफी मांगी।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: सलमान के आगे 'अभिषेक' नाम का बंदा कभी नहीं जीत सकता, एक्स कंटेस्टेंट ने मारा दबंग खान को ताना?