Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Winner: ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हो जाएगा ये कंटेस्टेंट, खुद को टॉप 3 में ना देख लिया बड़ा फैसला

    Bigg Boss 16 Winner बिग बॉस 16 में खुद को टॉप 3 में ना जाता देख इस कंटेस्टेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है। वो जल्द ही बिग बॉस की तरफ से ऑफर किए गए ब्रीफकेस को लेकर शो से बाहर हो जाएगा।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Mon, 06 Feb 2023 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Winner Shalin Bhanot Take briefcase Walk out from bb16

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 में फिनाले से पहले एक बड़ा उलटफेर नजर आया है। सुम्बुल तौकीर खान के बाद एक और कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गया है। निमृत कौर के जाते ही अब शो में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे हैं जिनके बीच फिनाले की जंग देखी जाएगी। हाल ही में घर में लाइव ऑडियंस का आना हुआ, जिन्होंने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को भर-भर के वोट दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कंटेस्टेंट हो जाएगा बाहर

    सोशल मीडिया पर बिग बॉस की खबरें देने वाली वेबसाइट ने एक प्रेडिक्शन किया है। जिसके तहत टॉप 3 में प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन पहुंचने वाले हैं। घर में आए दर्शकों ने भी कुछ ऐसी ही वोटिंग की है जिसमें टॉप 3 में ये तीन कंटेस्टेंट ही जाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अब एक और बड़ा अपडेट सुनने को मिल रहा है।

    कौन ले जाएगा ब्रीफकेस

    खबर है कि अर्चना गौतम और शालीन भनोट में से कोई भी शो नहीं जीत रहा है। इन दोनों को ऑडियंस की तरफ से भी काफी कम वोट मिले। हालांकि, अर्चना पिछले दिनों घरवालों से इस बात पर लड़ती नजर आईं, कि वो शो की नंबर वन कंटेस्टेंट हैं। दूसरा अपडेट ये है कि बिग बॉस के पिछले साले सीजन की तरह ही इस बार भी पैसों से भरा ब्रीफकेस ऑफर किया जाएगा और इसे उठाएंगे शालीन भनोट।

    फिनाले से पहले होगा बड़ा धमाका

    शालीन, पैसों से भरा ब्रीफकेस लेकर शो को अलविदा कह देंगे। 18 हफ्ते तक शालीन ने खुद को शो का विनर ही समझा, लेकिन जनता ने उनकी राय बदल दी। उन्हें लाइव ऑडियंस से पता चल गया कि वो शिव, स्टैन और प्रियंका से कम पॉपुलर हैं। इसी के साथ अर्चना नंबर 4 पर शो से बाहर हो जाएंगी और उनका सपना चकनाचूर हो जाएगा।

    शो के फाइनलिस्ट को लेकर जो नाम सामने आ रहा है वो है, प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे का। इनसे भी प्रियंका को सोशल मीडिया से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई विनर मान रहा है। 

    ये भी पढ़ें 

    Bigg Boss 16: निमृत हुईं बेघर, शिव-प्रियंका भी रह गए पीछे, मजबूत पकड़ के साथ यह कंटेस्टेंट बना बिग बॉस का किंग

    Bigg Boss 16 Eviction: बाहर हो गया बिग बॉस का सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट, फिनाले से 6 दिन पहले हुआ शॉकिंग एविक्शन