Bigg Boss 16 Voting Trends: इस कंटेस्टेंट को BB16 विनर बनने के लिए मिले भर-भर के वोट, शालीन रहे सबसे फिसड्डी
Bigg Boss 16 Voting Trends बिग बॉस 16 के फिनाले में सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा है। ऐसे में ऑनलाइन वोटिंग के रिजल्ट आ गए हैं और इस कंटेस्टेंट को लोगों ने भर-भर के वोट दिया है बीबी 16 का विनर बनाने के लिए।

नई दिल्ली, जेएनएन।Bigg Boss 16 Voting Trends: बिग बॉस 16 में 18 वां हफ्ता शुरू हो चुका है और ऐसे में घर में घमासान भी तगड़ा हो गया है। सेलेब्स से लेकर दर्शकों तक हर कोई अंदाजा लगा रहा है कि कौन इस सीजन का विनर बनने वाला है। विजेता घोषित करने में अब 1 हफ्ते से भी कम समय बचा है ऐसे में लाइव वोटिंग के नतीजे सामने आ गए हैं। जिससे पता चल गया है कि इस बार ट्रॉफी कसके नाम होने वाली है।
शालीन को मिले सबसे कम वोट्स
लाइव वोटिंग के नतीजों में सबसे आखिरी नंबर है शालीन भनोट का। इन्हें सिर्फ 1.3 लाख वोट्स मिले हैं। घर में टॉर्चर टास्क से हंगामा मचाने वाली अर्चना को शालीन से थोड़े ज्यादा वोट मिले हैं, 2.50 लाख। इसके बाद नंबर आया छोटी सरदारनी यानी निमृत कौर का, जिन्हें 5 लाख वोट मिले हैं। इस लिस्ट में जो सबसे चौंकाने वाला नाम है, वो है सुम्बुल तौकीर खान का।
सुम्बुल ने किया हैरान
सुम्बुल इस हफ्ते घर से बेघर हो गईं हैं लेकिन वोटिंग ट्रेंड्स में उन्हें एमसी स्टैन से ज्यादा वोट्स मिले हैं। सुम्बुल को मिले हैं 2 मिलियन वोट जबकि एमसी स्टैन को 1.8 मिलियन लोगों ने पसंद किया। अब आपको अंदाजा हो गया हो गया कि टॉप में शिव और प्रियंका में से ही कोई है।
कौन बनेगा बिग बॉस 16 का विनर?
तो इस लिस्ट में प्रियंका चाहर चौधरी पहले नंबर पर हैं उन्हें 5 मिलियन वोट मिले हैं। शिव ठाकरे उनसे काफी पीछे हैं, 4.1 मिलियन वोट्स के साथ। तो इस सर्वे के मुताबिक बिग बॉस 16 की विनर प्रियंका चाहर चौधरी ही बनने वाली हैं। वैसे तो काफी सारे सेलेब्स की जुबान पर प्रियंका का ही नाम है।
सेलेब्स ने बताई अपनी पसंद
बता दें कि हाल ही में बिग बॉस 14 की विनर रह चुकी रुबीन दिलैक से भी जब पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है, कौन जीतने वाला है, तो उन्होंने प्रियंका का ही नाम लिया था। उन्होंने कहा कि फाइनल में शिव और प्रियंका के बीच मुकाबला होने वाला है। इसी तरह बिग बॉस 4 में नजर आ चुकीं डॉली बिंद्रा को लगता है कि निमृत कौर को बीबी 16 की ट्रॉफी मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।