Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Top 5 Finalist: TV की ये फेमस बहू जीतने वाली है शो! तो मनी ब्रीफकेस लेकर घर जाएगा ये कंटेस्टेंट

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 22 Jan 2023 04:48 AM (IST)

    Bigg Boss 16 Top 5 Finalist बिग बॉस 16 का फिनाले जैसे-जैसे करीब आ रहा है शो में विनर को लेकर कयास लगने शुरू हो चुके हैं। हाल ही में खबर आई कि कौन ऐसे होगा जो शो से मनी ब्रीफकेस लेकर जाने वाला है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Top 5 Finalist, Priyanka Chahar Choudhary, Shiv Thakare

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Top 5 Finalist: जैसे-जैसे बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे घर में हाई ऑक्टेन ड्रामा बढ़ता जा रहा है। घर में इस बात को लेकर टसल तेज हो गई है कौन-कौन होंगे जो टॉप 5 में पहुंचने वाले हैं। इस लिस्ट में एक नाम तो अभी से कंफर्म हो गया है वो है निमृत का क्योंकि उन्होंने पहला टिकट टू फिनाले अपने नाम किया है। अब बाकी की जगहों के लिए कॉम्पटीशन तगड़ा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये होंगे बिग बॉस 16 के टॉप 5 कंटेस्टेंट

    घर में इस हफ्ते सौंदर्या शर्मा एलिमिनेट होने वाली हैं। तो उनके जाने के बाद बचे हैं टीना दत्ता, शालीन भनोट, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, सुम्बुल, अर्चना गौतम, निमृत और प्रियंका। तो इन 8 सदस्यों में से 5 जाएंगे फिनाले राउंड में। ऐसे में कयास लगने तेज हो गए हैं। खबर है कि जिन तीन सदस्यों का नाम इस बार कट ब्लॉक में होने की संभावना है, वे हैं टीना दत्ता, अर्चना गौतम और शालिन भनोट।

    ये चुनेगा मनी ब्रीफकेस

    सियासत डॉट कॉम से बात करते हुए, सूत्र ने कहा, 'बिग बॉस 16 अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है, इस स्टेज पर कुछ भी हो सकता है। इस साल अर्चना के मनी ब्रीफकेस उठाने की बहुत अधिक संभावना है। सुम्बुल, निमृत, स्टेन, प्रियंका और शिव की तुलना में शालीन और टीना की फैन फॉलोइंग कम है। जहां तक टॉप टू की बात है तो उसमें शिव और प्रियंका के रहने की उम्मीद की जा रही है।'

    फरवरी में होगा फिनाले

    बीबी 16 हाउस में टेंशन बढ़ गई है दर्शक सांस रोककर बैठे हैं कि कौन टॉप 5 में पहुंचेगा। बीबी 16 का ग्रैंड फिनाले 11 और 12 फरवरी को होने का अनुमान है। हालांकि, निर्माताओं की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।पिछले हफ्ते घर से  श्रीजिता डे, साजिद खान और अब्दु रोजिक पहले ही बाहर हो चुके हैं। कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सीजन टीआरपी के लिहाज से भी काफी अच्छा रहा है।  

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Top 5 Contestants: प्रियंका-शिव को पछाड़ ये कंटेस्टेंट बना नंबर वन, नाम सुन परैं तले खिसकेगी जमीन

    Bigg Boss 16: घरवालों ने टीना दत्ता को बताया 'पंचायती', शालीन बोले- इसने कहा स्टैन से दोस्ती करो क्योंकि वो...