Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Finale: इस मजबूत कंटेस्टेंट को निकालने का बिग बॉस ने बनाया मास्टर प्लान, मिलेगा 440 वोल्ट का झटका

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 06 Feb 2023 03:59 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Finale बिग बॉस 16 में हाल ही में सुम्बुल तौकीर खान बाहर हुईं फिर निमृत भी चली गईं। अब बिग बॉस ने मास्टर प्लान बनाया है इस मजबूत कंटेस्टेंट को शो से बाहर करने के लिए।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Finale Bigg Boss made a master plan to Eliminate Shiv Thakare from BB16

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Finale: बिग बॉस 16 के फिनाले में सिर्फ 5 दिन बच गए हैं, ऐसे में कयास लगना तेज हो गया है कि आखिर वो कौन होगा जिसे विनर की ट्रॉफी मिलने वाली है। सबसे ज्यादा जो नाम चर्चा में है, वो है शिव ठाकरे, एमसी स्टैन और प्रियंका चाहर चौधरी। इसमें से भी फाइनल टू में शिव और प्रियंका की भिडंत तय मानी जा रही है। अब पता चला है कि शिव को हराने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने एक मास्टर प्लान बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कंटेस्टेंट को नहीं मिल सकती ट्रॉफी

    शिव ठाकरे को बिग बॉस 16 में शुरुआत से ही एक मजबूत प्लेयर माना जा रहा है। साजिद की मंडली को जोड़कर रखने का काम शिव ने किया। उनकी और एमसी स्टैन की दोस्ती लोगों को काफी पसंद भी आती है। शो में प्रियंका के बुलंद अंदाज के सामने कोई टिकता है, तो वो हैं, शिव। ऐसे में शिव को ट्रॉफी का दावेदार मनाना कही से भी गलत नहीं हैं। लेकिन कुछ वजह है जिसके चलते शिव इस सीजन के विनर नहीं बन सकते हैं।

    फिनाले से पहले होगा बाहर

    बिग बॉस की खबरें देने वाली एक साइट ने बताया कि चाहे कितने भी वोट कर लो, लेकिन बिग बॉस 16 के विनर शिव बन ही नहीं सकते हैं। वजह ये है कि शिव ठाकरे, पहले से ही बिग बॉस मराठी के दूसरे सीजन के विनर रह चुके हैं। तो अब ये देखना है कि बिग बॉस के मेकर्स घर में कौन सा ड्रामा रचते है, शिव को शो से बाहर करने के लिए। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि वोट्स के आधार पर उन्हें बाहर नहीं किया जा सकता है।

    फैंस का टूटेगा दिल

    बता दें कि शिव ठाकरे ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। घर में आई लाइव ऑडियंस ने उन्हें भर-भर के वोट दिया। लोगों ने शिव के नाम के नारे भी लगाए। सोशल मीडिया पर शिव ट्रेंड कर रहे हैं, ऐसे में फिनाले से पहले उनका चले जाना दर्शकों को परेशान करेगा। 

    ये भी पढ़ें  

    Bigg Boss 16 Winner: ब्रीफकेस लेकर शो से बाहर हो जाएगा ये कंटेस्टेंट, खुद को टॉप 3 में ना देख लिया बड़ा फैसला

    Bigg Boss 16 Eviction: बाहर हो गया बिग बॉस का सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट, फिनाले से 6 दिन पहले हुआ शॉकिंग एविक्शन