Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता के मुंह पर प्रियंका चौधरी ने फेंका कींचड़, पीठ पीछे चुगली करने पर जमकर किया झगड़ा

    Bigg Boss 16 Contestant Priyanka Choudhary Throws Mud On Ankit Gupta Face बिग बॉस 16 का अपकमिंग एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि वह सभी घरवालों के पोल खोलने वाले हैं जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स के पीछ जमकर तू-तू-मैं-मैं होगी।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Fri, 02 Dec 2022 05:34 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestant Priyanka Choudhary Throws Mud On Ankit Gupta Face, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Contestant Priyanka Choudhary Throws Mud On Ankit Gupta Face: बिग बॉस 16 में सेलेब्स कितना भी अपनी रियल पर्सनैलिटी छिपाने की कोशिश करें, लेकिन शो के मेकर्स कई ऐसे मौके ला देते हैं कि हर किसी की सच्चाई खुलकर सामने आ ही जाती है। शो के अपकमिंग एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा। बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को एक ऐसा टास्क दे दिया कि हर किसी की पोल खुल गई, जिसके बाद घरवालों के बीच जमकर लड़ाई भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 Elimination: टीना, साजिद, स्टैन..में से इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट हो जाएगा बाहर, फैंस को लगेगा धक्का

    बिग बॉस ने खोला घरवालों का कच्चा-चिट्ठा

    बिग बॉस 16 के मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को लॉन एरिया में इकट्ठा किया और एक टीवी लगा दी। टीवी पर बिग बॉस ने हर एक घरवाले के नाम के साथ उनके पीछे की गई चुगली को लिखकर डिस्प्ले किया। इस टास्क में कंटेस्टेंट को अनुमान लगाना था कि उनके पीछे चुगली किसने की है और वह फिर उस कंटेस्टेंट को बुलाकर उसके मुंह पर कीचड़ फेंक सकते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    प्रियंका ने फेंका अंकित के मुंह पर कीचड़

    टास्क के दौरान बिग बॉस ने प्रियंका चाहर चौधरी के लिए नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था- "गेम के अलावा कुछ और बात करती ही नहीं हैं, मैं तो कुछ बोल भी नहीं सकता उसको, मैंने बोला था...उसने जवाब दिया मुझे मत बताओ।" प्रियंका को लेकर यह बात अंकित ने सौंदर्या से कही थी। स्टेटमेंट को देखते ही प्रियंका गुस्से से फट पड़ीं। पहले तो उन्होंने अंकित को बुलाकर उनके चेहरे पर कीचड़ से भरी बाल्टी दे मारी उसके बाद उन्होंने अपनी बात रखते हुए बताया कि वह ऐसा क्यों कह रही थीं। जब सौंदर्या ने बात करने की कोशिश की तो प्रियंका उन पर भी भड़क गईं और कहा कि तुम हम दोनों के बीच मत बोलो। इसके बाद प्रियंका और सौंदर्या के बीच जमकर झगड़ा हुआ। यहां देखें वीडियो... 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: गुस्से में सलमान खान ने टीना दत्ता और शालीन भनोट को किया चैलेंज, कहा- 'मुझे ये देखना है'

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)