Move to Jagran APP

Boss 14 October 7 Episode Updates: सिद्धार्थ शुक्ला को निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन, पवित्रा पूनिया ने की रिझाने की कोशिश

Boss 14 October 7 Episode Updates इस बार के बिग बॉस के सीजन में अभिनव शुक्ला एजाज खान राहुल वैद्य पवित्रा पुनिया जैस्मीन भसीन निक्की तंबोली शहजाद देओल जान कुमार सानू रुबीना दिलैक निशांत सिंह मलकानी और सारा गुरपाल प्रतियोगी हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Wed, 07 Oct 2020 11:28 PM (IST)Updated: Wed, 07 Oct 2020 11:29 PM (IST)
बिग बॉस 14 का वीकेंड पर शानदार प्रीमियर हुआ है।

नई दिल्ली, जेएनएनl Bigg Boss 14 October 7 Episode Updates: घरेलू कामों को लेकर लड़ने से लेकर टास्क छोड़ने तक बिग बॉस 14 के प्रतियोगियों ने रियलिटी शो के पहले कुछ दिनों में यह सब किया है। इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैl पिछले कई महिनों से मनोरंजन से वंचित दर्शकों की खुशी के लिए बिग बॉस का नया सीज़न वापस आ गया है।

बिग बॉस 14 का वीकेंड पर शानदार प्रीमियर हुआ है। इस सीजन में अभिनव शुक्ला, एजाज खान, राहुल वैद्य, पवित्रा पुनिया, जैस्मीन भसीन, निक्की तंबोली, शहजाद देओल, जान कुमार सानू, रुबीना दिलैक, निशांत सिंह मलकानी और सारा गुरपाल प्रतियोगी हैं।

 

View this post on Instagram

Tattoo task mein @realsidharthshukla ko impress karne ki bharpoor koshish kar rahi hain ghar ki girls! Who do you think will win in this task? Tell us in the comments below and watch #BB14 mein aaj raat 10:30 baje on #Colors. Catch #BiggBoss before TV on @vootselect. @beingsalmankhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

7 अक्तूबर के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला को रिझाने के लिए पवित्रा पूनिया, जैस्मिन भसीन, रुबिका दिलैक और निक्की तंबोली मिलकर रिझाने की कोशिश करती हैंl आज दो टास्क होते हैंl इन दोनों टास्क के केंद्र में सिद्धार्थ शुक्ला होते हैंl पहले टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला एक बाइक पर बैठे होते हैं और सभी लड़कियां मिलकर उन्हें डांस करते हुए रिझाती हैंl वहीं दूसरे टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला एक टैटू मेकर की भूमिका में होते हैं और चारों लड़कियां अपनी मनचाही जगह पर अपना मनचाहा टैटू सिद्धार्थ शुक्ला से बनवाती हैl इन दोनों ही टास्क के जरिए गेम में बदलाव आने की संभावना हैl

 

View this post on Instagram

Pehle nominations se bachne ke liye ladkiyon ne kiya kya-kya! 😮 Dekhiye #BB14 mein aaj raat 10:30 baje on #Colors. Catch #BiggBoss before TV on @vootselect . @beingsalmankhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

इसके चलते सभी दिल लगाकर खेल खेलते हैंl वहीं इसके पहले मात्र 7 चीजें घर में लाने के चलते घर वालों और निक्की तंबोली के बीच जोरदार बहस होती है कि घर की कौन-सी चीज किन लोगों को मिलनी चाहिएl गौरतलब है कि इस बार का बिग बॉस काफी अलग हैl घर में तीन सीनियर भी हैं और तीनों को तीन अलग-अलग चीजों का दायित्व दिया गया है, जो खेल को अलग-अलग अंदाज में रोचक बनाने की कोशिश करते हैंl बिग बॉस का यह 14 वां सीजन हैl इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर दमदार खेलते नजर आ रहे हैl 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.