Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tridha Choudhury Video: गलती से वायरल हुआ आश्रम की 'बबीता' का बेडरूम वीडियो, लोगों को याद आए बाबा निराला

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 03:13 PM (IST)

    Tridha Choudhury Bedroom Video आश्रम की बबीता यानी त्रिधा चौधरी का बेडरूम वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में त्रिधा के मूव्स देखकर लोगों को अश्रम 3 वाले बाबा निराला याद आ गए।

    Hero Image
    Ashram 3 Babita Tridha Choudhury Bedroom Video Goes Viral fans Remember baba nirala

    नई दिल्ली, जेएनएन।Tridha Choudhury Bedroom Video: ओटीटी की सबसे बोल्ड बाला त्रिधा चौधरी को स्क्रीन पर आए यूं तो काफी अरसा हो चुका है, लेकिन वो अपने चाहने वालों के लिए सोशल मीडिया पर काफी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज देखने वालों को बेचैन कर देता है। इसी क्रम को बरकरार रखने के लिए त्रिधा ने हाल ही में अपना एक बेहद बोल्ड वीडियो शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हुआ त्रिधा का बेडरूम वीडियो

    फैंस का दिल जीतने के लिए एक्ट्रेसेस कोई कसर नहीं छोड़ती। ऐसे में भला बाब निराला की बबीता कैसे पीछे रह सकती हैं। उन्होंने फैंस के संडे को फन डे बनने की ठान ली और लगे हाथ एक हॉट सा वीडियो पोस्ट कर दिया। बेड पर बैठी त्रिधा अपनी अदाओं से चाहने वालों का दिल चुरा रही हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- फिलिंग स्टैरी ऑन संडे... 

    View this post on Instagram

    A post shared by Tridha Choudhury🪬 (@tridhac)

    एक्ट्रेस ने दिखाए हॉट मूव्स

    इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स काफी इटरेंस्टिंग कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा कि ये वीडियो बाबा निराला ने शूट किया है। तो दूसरे ने पूछा कि अब तो बाबा निराला बेहोश ही हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर त्रिधा की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। उनकी तस्वीरें और वीडियोज आते ही वायरल हो जाते हैं। एक्ट्रेस को अपनी पॉपुलैरिटी का अंदाजा है, तभी तो वो अपने चाहने वालों के साथ अपनी स्टनिंग फोटोज और पर्सनल लाइफ की झलकियां देती रहती हैं।

    आश्रम 3 का हो रहा इंतजार

    बता दें कि आश्रम से तीन सीजन ओटीटी पर रिलीज हो चुके हैं और चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। तीनों ही सीजन में त्रिधा ने 'बाबा निराला' यानी बॉबी देओल के साथ काफी हॉट सीन दिए हैं। इसके अलावा इन्होंने बैंडिश बैंडिट्स में भी अपनी खूबसूरती का जादू चलाया था। त्रिधा चौधरी ने हिंदी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने साल 2016 में टीवी शो 'दहलीज' से टीवी की दुनिया में कदम रखा था।

    ये भी पढ़ें

    Sajid Khan Dating: बिग बॉस 16 की इस खूबसूरत हसीना को डेट कर रहे हैं साजिद खान! नाम जानने से पहले थाम लीजिए दिल

    MC Stan ने विनर बनने के बाद क्यों मांगी शिव ठाकरे से माफी? बिग बॉस 16 जीतने के बाद भी रैपर को सता रहा है ये गम