Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मजाक करना Archana Puran Singh पर पड़ा भारी, हरभजन सिंह ने मारा ताना

    द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो (The Great Indian Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) नजर आने वाले हैं। शुक्रवार के एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अर्चना पूरन सिंह सिद्धू के साथ मजाक करती नजर आ रही हैं। हालांकि हरभजन ने हंसी-मजाक में अर्चना को करारा जवाब जरूर दे दिया।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Thu, 14 Nov 2024 06:21 PM (IST)
    Hero Image
    नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अर्चना ने किया मजाक (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का पॉपुलर कॉमेडी शो टीवी के बाद ओटीटी पर भी दर्शकों को पसंद आ रहा है। कॉमेडियन के शो में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) बतौर मेहमान नजर आने वाले हैं। इस शुक्रवार सिद्धू अपनी पत्नी और हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता के साथ शो पर नजर आएंगे। दरअसल, 5 साल पहले सिद्धू ने कपिल शर्मा के शो से दूरी बना ली थी, जिसके बाद उनकी जगह अर्चना पूरण सिंह ने ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द ग्रेट इंडिया कपिल शर्मा शो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो पर 5 साल के बाद नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी हो रही है। यह बात साफ हो गई है कि शो में सिद्धू बतौर मेहमान आ रहे हैं। अब नेटफ्लिक्स पर इस एपिसोड से जुड़ा प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें अर्चना पूरन सिंह सिद्धू पाजी की टांग खींचती नजर आ रही हैं।

    सिद्धू ने सुनाई मजेदार शायरी

    नेटफ्लिक्स पर शेयर किए गए नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि सुनील ग्रोवर न्यूज एंकर बनकर शो में सिद्धू की वापसी की घोषणा करते हैं। वहीं, कपिल कहते हैं कि 'सुनील पाजी आप एक बार फिर सिद्धू पाजी बनकर कुर्सी पर बैठ गए।' इसका करारा जवाब देते हुए सिद्धू ने एक शायरी सुना दी। उन्होंने कहा, 'अब मोटरसाइकिल नहीं कार चाहिए, अब ऑडियंस कर रही हैं कि सरदार चाहिए।'

    ये भी पढ़ें- 5 साल बाद Kapil Sharma शो में होगी नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री! खतरे में अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी

    हरभजन ने दिया अर्चना को करारा जवाब

    अर्चना पूरन सिंह भी सिद्धू पर कमेंट करते हुए एक मजेदार टिप्पणी करती हैं। जिसे सुनने के बाद कपिल शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएं। अर्चना ने कहा, मैं आपको हमेशा दुआएं देती हूं कि आप सही समय पर चले गए। इतना सुनने के बाद हरभजन भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाएं। वह कहते हैं कि ‘किसी के कहने से कोई बुद्धू नहीं बन जाता और कुर्सी पर बैठने से कोई सिद्धू नहीं बन जाता।’ इस प्रोमो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स के अकाउंट पर लिखा गया, ‘तुस्सी हो जाओ तैयार क्योंकि पंजाब की शान आ रहे इस फनीवार।’

    View this post on Instagram

    A post shared by Netflix India (@netflix_in)

    टीजर में क्रिकेटरों और उनकी पत्नी के बीच मजेदार बातचीत भी सुनने को मिल रही है। प्रोमो वीडियो में सुनील ग्रोवर भी अर्चना के साथ हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के प्रोमो को देखकर दर्शक एक्साइडेट हो गए हैं और एपिसोड को देखने का इंतजार कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- अर्चना पूरन सिंह की Kapil Sharma के शो से छुट्टी करने आए थे Navjot Singh Sidhu? अब पता चली असली सच्चाई