Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हालत में अस्पताल के बेड पर दिखे Ankita Lokhande के पति Vicky Jain, यूजर्स बोले-जान जाए पर...

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:08 PM (IST)

    पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के नेपो पति विक्की जैन को मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया। लाफ्टर शेफ सीजन 2 के कंटेस्टेंट का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें विक्की अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां फैंस उनकी हालत देखकर चिंतित हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनके साथ मसखरी करते दिखे।

    Hero Image
    हॉस्पिटल में एडमिट हुए विक्की जैन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोयला बिजनेस टायकून और बिग बॉस सीजन 17, लाफ्टर शेफ सीजन 2 जैसे फेमस हुए अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन का हाल ही में एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की जैन कुछ हेल्थ इशू से गुजर रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वीडियो में अंकिता लोखंडे भी नजर आ रही हैं, जो विक्की का ध्यान रख रही हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। कुछ यूजर्स इस मौके पर भी प्यारे विक्की भैया के साथ मस्खरी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

    मुंबई के इस हॉस्पिटल में एडमिट हैं विक्की जैन

    विक्की जैन के अस्पताल से इस वीडियो को उनके 'लाफ्टर शेफ 2' के को-स्टार समर्थ जुरेल ने शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉस्पिटल के बेड पर लेटे विक्की के हाथ मे पट्टी बंधी हुई है और दूसरे हाथ में ग्लूकोज की सीरिंज लगी हुई है। इस वीडियो से ये तो क्लियर हो गया है कि विक्की भैया इंजर्ड हुए हैं। विक्की जैन को शुक्रवार को मुंबई के अंधेरी में स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

    यह भी पढ़ें- रश्मि के बालों में उलझे Vicky Jain, गुस्से से लाल हुईं Ankita Lokhande, कैमरे में कैद हुआ फिल्मी मोमेंट

    टेलीवुड बज ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अंकिता थोड़ी उदास लग रही हैं। हॉस्पिटल के इस गंभीर माहौल को हल्का करते हुए समर्थ जुरेल अपना ह्यूमरस अंदाज दिखा रहे हैं।

    इस वीडियो को शेयर करे हुए समर्थ जुरेल ने लिखा, "बड़े भैया जल्दी रिकवर हो मेरे टोनी शार्क"। विक्की के साथ मस्ती करते हुए समर्थ कहते हैं कि 'बाय विक्की भाई बाय'। समर्थ की बात सुनकर विक्की कहते हैं कि 'बाय मत बोल भाई'। इसके बाद समर्थ मस्ती करते हुए कहते '2 घंटे में मिलते हैं' । इस दौरान शैतानियों के लिए मशहूर समर्थ झूठ-मूठ का दोस्त के कंधे पर सिर रखकर भी रो रहे हैं।

    यूजर्स ने वायरल वीडियो पर दिए ऐसे रिएक्शन

    इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ फैंस विक्की भैया की जल्द से जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इस मौके पर भी उनकी खिंचाई करने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने लिखा, "इनको क्या है, विक्की भैया के पास पैसा बहुत है, इन्हें तो केवल उड़ाना है"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "विक्की भैया ने तो विग वहां पे भी पहनी हुई है। मतलब जान जाए, लेकिन विग न जाए"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "विक्की भैया इतनी मस्ती क्यों करते हो आप, लग गई न चोट, चलो गेट वेल सून"।

    यह भी पढ़ें- 'पूरी फैमिली लगी हुई है...' Ankita Lokhande की प्रेग्नेंसी पर पति विक्की जैन ने तोड़ी चुप्पी, क्या है खुशखबरी?