'पूरी फैमिली लगी हुई है...' Ankita Lokhande की प्रेग्नेंसी पर पति विक्की जैन ने तोड़ी चुप्पी, क्या है खुशखबरी?
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की प्रेग्नेंसी की खबरें लंबे समय से चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक शो में बयान दिया कि वह मां बनने वाली हैं। अब अंकिता और उनके पति विक्की जैन ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्शन दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेसेज जैसे ही शादी करती हैं तो मनोरंजन जगत में उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगने शुरू हो जाते हैं। 'पवित्र रिश्ता' की अर्चना उर्फ अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के साथ भी ऐसा ही है। 2021 में उन्होंने विक्की जैन (Vicky Jain) से शादी की थी और इन चार सालों में कई बार अंकिता की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ी हैं।
मगर उनका हालिया प्रेग्नेंसी रूमर्स तब उड़ा, जब खुद अंकिता लोखंडे ने ही शो में कह दिया है कि वह मां बनने वाली हैं। हाल ही में, लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 (Laughter Chefs Season 2) के प्रोमो में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) से अंकिता ने कहा कि वह प्रेग्नेंट हैं। इस स्टेटमेंट से हर कोई दंग रह गया था। यही नहीं, कृष्णा ने तो यह भी भविष्यवाणी कर ली थी कि 'लल्ला' (बेबी ब्वॉय) होगा।
प्रेग्नेंसी रूमर्स पर अंकिता का रिएक्शन
अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर रिएक्शन दिया है। बिग बॉस सीजन 17 में नजर आ चुके विक्की ने नए व्लॉग में कहा कि वह प्रेग्नेंसी से जुड़े सवालों से थक गए हैं। उन्होंने व्लॉग में कहा, "न्यूज तो काफी टाइम से चल रही है। प्रेग्नेंसी कब होगी, यह सवाल पूछना चाहिए। पूरी फैमिली लगी हुई है। बातचीत चल रही है।" अंकिता लोखंडे ने भी यही कहा कि बातचीत चल रही है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह इन सवालों से परेशान हो गई हैं।
यह भी पढ़ें- Ankita Lokhande हैं प्रेग्नेंट! Abhishek Kumar ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर कहा- 'वो शो का...'
Photo Credit - Instagram
काउंसलिंग पर अंकिता-विक्की में छिड़ी थी बहस
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन साथ में बिग बॉस सीजन 17 का हिस्सा बने थे। दोनों के बीच शो में काफी लड़ाई भी हुई थी। ऑफ-स्क्रीन अंकिता और विक्की व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। हालांकि, कई बार पब्लिकली भी उनके बीच नोकझोंक हो जाती है। एक व्लॉग में तो अंकिता ने उनसे कपल काउंसलिंग के बारे में भी पूछ लिया था, तब विक्की ने कहा था कि काउंसलिंग की अंकिता को जरूरत है, ना कि उन्हें। इस बात से अंकिता चिढ़ गई थीं।
करीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने साल 2021 में शादी रचाई थी। दोनों साथ में रियलिटी कपल शो स्मार्ट जोड़ी में भी दिख चुके हैं। इन दिनों वे लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में नजर आ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।