'कच्चा बादाम गर्ल' Anjali Arora ने थाईलैंड में दिखाया बोल्ड अंदाज, डीप नेक ड्रेस में शेयर कीं HOT फोटोज
कच्चा बादाम गर्ल कही जाने वाली अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। हाल ही में वह एक वीडियो के लिए चलते चर्चा में आई थीं और अब उनकी नई तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। यह तस्वीरें उनके थाईलैंड ट्रिप की हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया सेंसेशन अंजलि अरोड़ा अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। लॉक अप सीजन 1 में बतौर कंटेस्टेंट रहीं अंजलि ने अपने बयानों और मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर खूब चर्चा में रही थीं। अब एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं।
अंजलि अरोड़ा इस वक्त सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो के लिए बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। ट्रोलिंग के बीच अंजलि ने अपनी हॉट फोटोज की सीरीज शेयर कर फिर से सभी का ध्यान खींच लिया है।
थाईलैंड में अंजलि अरोड़ा का बोल्ड लुक
अंजलि अरोड़ा इन दिनों थाईलैंड में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने तस्वीरें और वीडियो के साथ अपने खास पलों को शेयर किया है। तस्वीरों और वीडियोज में वह थाईलैंड के कार्निवल मैजिक के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वह पिंक और व्हाइट कलर की डीप नेक ड्रेस पहनी हैं जिसे उन्होंने व्हाइट स्टोन नेकलेस, हाई बन और ब्लैक साइड बैग से स्टाइल किया था। वह वहां फन करते हुए भी दिखाई दीं। पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक मोमेंट।"
यह भी पढ़ें- 'कच्चा बादाम' गर्ल Anjali Arora ने फैंस के 'दिलों पर चलाई छुरियां', बनी Youtube पर नंबर 1
अंजलि अरोड़ा का बार डांस वीडियो वायरल
अपनी लेटेस्ट फोटोज नहीं, बल्कि अंजलि अरोड़ा इस वक्त अपने एक डांस वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग दावा कर रहे हैं कि वह थाईलैंड में बार डांस कर रहे हैं। इस डांस वीडियो के बाद से ही अंजलि सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। हालांकि, इंटरनेट पर्सनैलिटी ने इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
TikToker Anjali Arora, who became famous by shaking her buttocks on the song Kacha Badam.
Now Anjali is bored of reels and has started dancing in the clubs of Pattaya, Thailand. She also made an MMS viral in it for money. What doesn't money make you do.#AnjaliArora pic.twitter.com/BifG4Hnk0k
— Ram Ujagir (@RUjagir26182) August 21, 2025
अंजलि अरोड़ा कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। उन्हें पॉपुलैरिटी कच्चा बादाम सॉन्ग से मिली। इसके बाद वह कंगना रनौत होस्टेड शो लॉक अप में नजर आईं। इंस्टाग्राम पर उनके 13.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।