Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abdu Rozik Song: बिग बॉस 16 के अब्दु राजिक लेकर आए पहला हिन्दी सॉन्ग, छोटे भाईजान को देख क्रेजी हुए लोग

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 05:02 PM (IST)

    Abdu Rozik New Song बिग बॉस 16 मे अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतने वाले अब्दु राजिक ने एक और धमाका किया है। अब्दु ने अपने पहले हिन्दी सॉन्ग का ऐलान किया है और इसे सलमान खान को डेडिकेट किया है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16, Abdu Rajik first Hindi song, salman khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 में अपनी क्यूटनेस से रातों रात देशभर की लड़कियों का क्रश बनने वाले तजाकिस्तान के अब्दु राजिक ने सोशल मीडिया पर एक नया धमाका किया है। दुनिया के सबसे छोटे सिंगर के तौर पर पॉपुलर अब्दु अपना पहला हिन्दी म्यूजिक वीडियो लेकर हिजर हुए हैं। इस वीडियो में वो सलमान खान को पूरी तरह से कॉपी करते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दु राजिक का नया सॉन्ग

    अब्दु राजिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक म्यूजिक वीडियो शेयर किया हैं। फिलहाल बिग बॉस 16 के घर में अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतने वाले अब्दु ने अपने इस 'छोटा भाईजान' वर्जन ने तहलका मचा दिया है। यह छोटा सलमान खान लोगों का दिल चुरा रहा है। देखते ही देखते अब्दु की फैन फॉलोइंग आसमान छू रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

    खुद के बताया हिन्दी मूवीज का फैन

    अपने वीडियो को पोस्ट करते हुए अब्दु की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया, 'आज 8 अक्टूबर 2022 को मैं अपना पहला हिन्दी सॉन्ग लॉन्च कर रहा हूं, यह एक सपना था, मैं तजाकिस्तान के गांव में अपने बचपन के दिनों से पुराने हिन्दी मूवीज के कैसेट देखकर बड़ा हुआ हूं। मैं पर्सनली इसे सलमान खान भाईजान सर को डेडिकेट कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे भारत आने के लिए प्रेरित किया और उन्होंने मुझे अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम करने का मौका दिया।'

    भारत के लोगों को कहा- शुक्रिया

    इस पोस्ट में आगे लिखा है- 'मैं अभी भी ठीक से हिन्दी नहीं बोल सकता और मैं 5 महीने पहले तक इंग्लिश भी नहीं बोल पाता था। मैंने आप सबके लिए अपनी पूरी कोशिश की है, मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सबका शुक्रिया।' इसके साथ ही इस पोस्ट पर उनके लिए बिग बॉस 16 में वोट भी मांगे गए।

    'बिग बॉस 16' के लिए मांगे वोट

    इस हफ्ते बिग बॉस 16 के घर में सिर्फ एक कंटेस्टेंट को देखकर लोग खुश हुए वो हैं अब्दु, उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं। नॉमिनेशन के दौरान जब सौंदर्या ने अब्दु को नॉमिनेट किया तो उन्हें भी लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। 

    यह भी पढ़ें

    Dhanush Aishwaryaa Rajinikanth Divorce: धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत में नहीं हो रही कोई सुलह, पढ़ें पूरी खबर

    भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने इस्लाम के लिए छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, बोलीं- खुदा से अपने किए की मांफी मांगती हूं