Move to Jagran APP

सिमरन का रोल करना चाहती हूं - रिया चक्रबर्ती

यशराज बैनर की प्रसिद्धि अपनी अभिनेत्रियों को सौंदर्य की प्रतिमूर्ति के तौर पर पेश करने को लेकर रही है। इस बैनर से रेखा, राखी, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, काजोल, कट्रीना कैफ, अनुष्का शर्मा व अन्य अभिनेत्रियां पॉपुलर रही हैं। इनमें नवीनतम नाम रिया चक्रवर्ती का है। वे इस मामले

By Monika SharmaEdited By: Published: Mon, 13 Apr 2015 12:13 PM (IST)Updated: Mon, 13 Apr 2015 12:49 PM (IST)
सिमरन का रोल करना चाहती हूं - रिया चक्रबर्ती

यशराज बैनर की प्रसिद्धि अपनी अभिनेत्रियों को सौंदर्य की प्रतिमूर्ति के तौर पर पेश करने को लेकर रही है। इस बैनर से रेखा, राखी, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, काजोल, कट्रीना कैफ, अनुष्का शर्मा व अन्य अभिनेत्रियां पॉपुलर रही हैं। इनमें नवीनतम नाम रिया चक्रवर्ती का है। वे इस मामले में खुशकिस्मत रहीं कि करियर का आगाज ही यशराज बैनर की कॉमेडी फिल्म ‘मेरे डैड की मारुति’ से कर सकीं। अब इसी बैनर तले उनकी अगली फिल्म कॉमिक थ्रिलर ‘बैंक चोर’ है।

loksabha election banner

अनुष्का पर कमेंट करने के लिए गावस्कर की हुई खूब खिंचाई

यशराज बैनर में काम करने से उत्साहित रिया कहती हैं, ‘यशराज से जुड़ना हर अभिनेत्री का सपना होता है। इतिहास पर नजर डालें तो इस बैनर से जुड़े कलाकारों का करियर काफी सक्सेसफुल रहा है। मैं भी इसका हिस्सा बनकर खुश हूं। ‘बैंक चोर’ के निर्देशक बंपी ने काफी मेहनत की है। मैं भविष्य के बारे में नहीं सोचती। मैं श्रेष्ठ काम करना चाहती हूं। चाहती हूं कि मेरी सभी फिल्में हिट हों।’

बैंक चोर में रिया के अलावा रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय प्रमुख भूमिका में हैं। रिया एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गायत्री गांगुली उर्फ गागा की भूमिका में हैं। अपनी भूमिका और तैयारी को लेकर वे कहती हैं, ‘पत्रकारों से मेरी मुलाकात होती रहती है। उनकी बॉडी लैंग्वेज को मैंने रीड किया। गायत्री साबित करना चाहती है कि एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के बावजूद वह सीरियस जर्नलिज्म करने में सक्षम है। सो गायत्री बैंक डकैती को कवर करने पहुंच जाती है। हालांकि असल जिंदगी में मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स को गंभीरता से लेती हूं। अगर वो नहीं होंगे तो सितारों की पहुंच लोगों तक नहीं बनेगी। हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे देश में मीडिया बहुत पावरफुल है।’

देर रात रणवीर के घर पहुंचीं दीपिका पादुकोण!

रिया यशराज की यादगार फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की सिमरन की भूमिका निभाने की ख्वाहिशमंद हैं। वे कहती हैं, ‘मेरे ख्याल से शायद ही कोई अभिनेत्री हो जो सिमरन की भूमिका न करना चाहे। मुझे लगता है कि वो ड्रीम रोल है।’ रिया यशराज चोपड़ा की बहू और अभिनेत्री रानी मुखर्जी के अभिनय की कायल हैं। वह कहती हैं, ‘ब्लैक’ हो या ‘मर्दानी’ रानी की परफॉर्मेंस दमदार है। वे मेरी प्रेरणा हैं। उन्हें कैमरे के साथ रोमांस करना आता है। मुझे अगर किसी का करियर पाथ फॉलो करना हो तो रानी का करना चाहूंगी।’

आजकल रेप केस और छेड़खानी की घटनाओं से अखबारों के पन्ने भरे होते हैं। इससे व्यथित रिया लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने की दिशा में भी प्रयासरत हैं। वे कहती हैं, ‘मैं लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग संबंधी अभियान शुरू करना चाहती हूं। इसके तहत उन्हें सेल्फ डिफेंस के तौर-तरीके सिखाए जाएंगे। इस पर काम चल रहा है। यह प्रयास इसलिए है ताकि मुश्किल हालात में लड़कियां अपनी रक्षा खुद कर सकें। मैं खुद भी सेल्फ डिफेंस आर्ट क्राव मागा सीख रही हूं। मिक्स मार्शल आर्ट भी सीख रही हूं। यह सब खुद को स्ट्रांग बनाने के लिए कर रही हूं। दिनोंदिन लड़कियों के खिलाफ बढ़ते मामलों के पीछे दकियानूसी सोच जिम्मेदार है। हमारे देश में ऑनर किलिंग ज्वलंत मुद्दा है। शॉर्ट कपड़ों को रेप के लिए जिम्मेदार माना जाता है। मेरा मानना है कि अगर बचपन में ही लड़कों को लड़कियों की इज्जत करना सिखाया जाए, बराबरी का दर्जा दिया जाए तो इस समस्या से निजात मिल सकता है। इसके अलावा कानून को बेहद सख्त बनाने की आवश्यकता है।’

स्मिता श्रीवास्तव

सोनाक्षी का ये हाल हुआ 'अकीरा' का पहला एक्शन सीक्वेंस कर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.