Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा के जेठ को हुआ स्किन कैंसर, सिंगर Kevin Jonas ने अस्पताल से शेयर किया वीडियो

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 08:07 PM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा के जेठ और निक जोनस के बड़े भाई सिंगर केविन जोनस (Kevin Jonas) को लेकर एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल केविन जोनस को स्किन कैंसर डायग्नोस हुआ है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी। हालांकि उन्होंने ये भी बताया है कि वह सर्जरी करवा चुके हैं।

    Hero Image
    Kevin Jonas got skin cancer (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा के ससुराल यानी जोनस परिवार में पिछले एक साल से एक के बाद एक कई परेशानियां देखने को मिल रही है। बीते साल जहां जो जोनस और एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) के तलाक की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो वहीं, अब जोनस परिवार में एक और दुख की खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, निक जोनस के बड़े भाई केविन जोनस (Kevin Jonas) को लेकर कहा जा रहा है कि उन्हें कैंसर हुआ है।

    यह भी पढ़ें- इस गेम में Priyanka Chopra से जीतना है नामुमकिन, पति Nick Jonas ने खुद किया था कबूल

    कैंसर से जूझ रहे हैं केविन जोनस

    प्रियंका चोपड़ा के जेठ और सिंगर केविन जोनस (Kevin Jonas) को स्किन कैंसर डायग्नोस हुआ है। बुधवार को केविन ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर करते हुए फैंस को इसके बारे में जानकारी दी। वीडियो में देख सकते है कि केविन अपने माथे पर हुए मस्से को दिखाते नजर आ रहे हैं और बोल रहे है, "तो आज मैं अपने सिर से बेसल सेल कार्सिनोमा हटा रहा हूं, जो एक प्रकार का स्किन कैंसर है। केविन ने बताया कि यह कैंसर बैसिल कोशिकाओं से शुरू होता है, इसलिए इसे बैसिल सेल कार्सिनोमा कहते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kevin Jonas (@kevinjonas)

    केविन जोनस ने करवाई सर्जरी

    आगे सिंगर ने बताया कि, "हां, यह स्किन कैंसर था जो कि बढ़ रहा था। अब मुझे इसकी सर्जरी करवानी होगी। इसके बाद सिंगर अपनी सर्जरी को दिखाते है, लेकिन उन्होंने अपने निशान को एक इमोजी से छिपा लिया। आगे उन्होंने बताया है कि वह वो घर जा रहे है, जहां आराम करेंगे।

    केविन जोनस के गाने 

    36 साल के केविन जोनस भाईयों में से सबसे बड़े भाई हैं। उन्होंने 2009 में डैनियन जोनास से शादी की थी। इस कपल की दो बेटियां है। वह सालों से जोनस ब्रदर्स बैंड से जुड़े हुए हैं। अब तक उन्होंने कई गाने गाए हैं। मार्शमेलो, ओनली ह्यूमन, सकर और एक्स समेत कई गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें-  'मैं उसे सुरक्षित जगह...' Priyanka Chopra ने बेटी Malti की पर​वरिश पर कही ऐसी बात