The Conjuring 4 Collection Day 3: द बंगाल फाइल्स-Baaghi 4 के लिए काल बनी द कॉन्ज्यूरिंग 4, संडे को खूब छापे नोट
The Conjuring Last Rites Collection Day 3 हॉलीवुड की बहुचर्चित हॉरर थ्रिलर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग 4 इन दिनों भारतीय सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरं ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। The Conjuring 4 Box Office Collection Day 4: बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर एक नहीं बल्कि तीन-तीन फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिला। बागी 4 (Baaghi 4), द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) और हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी द कॉन्ज्यूरिंग की चौथी किस्त यानी द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। इस वक्त भारतीय सिनेमाघरों में द कॉन्ज्यूरिंग 4 ऑडियंस को डर का अनोखा अनुभव कराते हुए मनोरंजन कर रही है।
जिसकी बदौलत बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स शानदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। आइए जानते हैं कि रिलीज के तीसरे दिन इस हॉरर थ्रिलर मूवी ने कितने करोड़ का कारोबार कर लिया है।
संडे को हुई नोटों की बारिश
5 सितंबर को द कॉन्ज्यूरिंग दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। भारत में भी फैंस इस मूवी की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि हॉलीवुड सुपरस्टार पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा स्टारर इस भूतिया फिल्म के पिछले पार्ट्स ने भारतीय दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के तीसरे दिन और पहले संडे को द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स ने खबर लिखे जाने तक 15.50 करोड़ की कमाई कर ली है।

हालांकि, इन आंकड़ों पर में फेरबदल होना तय है। इस हिसाब से ओपनिंग डे से लेकर अब तक इस हॉरर थ्रिलर ने डबल डिजिट में कमाई का सिलसिला जारी रखा है। आलम ये है कि द कॉन्ज्यूरिंग 4 के आगे कलेक्शन के मामले में द बंगाल फाइल्स और बागी 4 भी नहीं टिक सकी हैं। इन दोनों मूवीज का रविवार का बिजनेस इस हॉलीवुड फिल्म से काफी कम रहा है।
-
द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स- 15.50 करोड़
-
बागी 4- 10 करोड़
-
द बंगाल फाइल्स- 2.75 करोड़
द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स कलेक्शन ग्राफ
रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है और इस तरह से कमाई करके दिखाई है-
-
पहला दिन- 17.5 करोड़
-
दूसरा दिन- 17.5 करोड़
-
तीसरा दिन- 15.50 करोड़
-
कुल- 5
यह भी पढ़ें- The Conjuring 4 Collection Day 2: 'बागी 4' को पछाड़ भारत के बॉक्स ऑफिस छाई हॉरर फिल्म, जमकर छाप रही नोट
यह भी पढ़ें- The Conjuring 4 Box Office Day 1: दमदार ओपनिंग! भारत में हॉरर मूवी का तांडव, कमाई से बागी 4 को भी दी मात

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।