Move to Jagran APP

Spider-Man No Way Home का बॉक्स ऑफिस पर कामयाब सफर जारी, 12 दिनों में कर ली इतनी कमाई

स्पाइडरमैन की अब तक रफ्तार जबरदस्त रही है और साल 2021 की सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गयी है मगर अब इसकी रफ्तार धीमी हो सकती है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू के बाद मंगलवार को दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Tue, 28 Dec 2021 08:13 PM (IST)Updated: Wed, 29 Dec 2021 08:02 AM (IST)
SpiderMan Box Office Collection Day 12. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की चिंता के बीच स्पाइडरमैन- नो वे होम का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। हालांकि, राज्य सरकारों द्वारा उठाये जा रहे एहतियाती कदमों की वजह से  आने वाले दिनों में फिल्म के प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू के बाद मंगलवार को दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्सेज तत्काल प्रभाव से बंद कर दिये गये हैं। स्पाइडरमैन की अब तक रफ्तार जबरदस्त रही है और साल 2021 की सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गयी है। पहले नंबर पर अक्षय कुमार की सूर्यवंशी है। 

loksabha election banner

16 दिसम्बर को सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई स्पाइडरमैन- नो वे होम ने दूसरे सोमवार को 4.45 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका 12 दिनों का नेट कलेक्शन 179.37 करोड़ हो चुका है। इससे पहले फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 6.75 करोड़, शनिवार को 10.10 करोड़ और रविवार को 10 करोड़ का कलेक्शन किया था। स्पाइडरमैन- नो वे होम 200 करोड़ के और नजदीक पहुंच गयी है। हालांकि, बदले हुए हालात में इस पड़ाव तक पहुंचना फिल्म के लिए मुश्किल हो सकता है।

स्पाइडरमैन नो वे होम, इस सीरीज की सबसे कामयाब फिल्म बन चुकी है। 2019 में आयी स्पाइडरमैन फार फ्रॉम होम ने 102 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था, जबि 2012 की द अमेजिंग स्पाइडरमैन ने 90.07 करोड़, 2014 की द अमेजिंग स्पाइडरमैन 2 ने 87.50 करोड़ और 2017 में आयी स्पाइडरमैन होम कमिंग ने 75.24 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

अगर, इस साल रिलीज हुई बाकी हॉलीवुड फिल्मों की कलेक्शंस देखें तो स्पाइडरमैन नो वे होम सबसे सफल फिल्म बन चुकी है। इससे पहले आयी एटरनल्स ने 21.65 करोड़, वेनम 2 ने 17.50 करोड़, शांग-ची एंड द लीजेंट ऑफ द टेन रिंग्स ने 15.28 करोड़, फास्ट एंड फ्यूरियस 9 ने 13.61 करोड़, गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग ने 46.58 करोड़ का कलेक्शन ओपनिंग वीकेंड में किया था। हालांकि, इनमें ज्यादातर फिल्में उस दौर में रिलीज हुई थीं, जब पैनडेमिक की वजह से सिनेमाघर कहीं खुले, कहीं बंद थे। महाराष्ट्र राज्य में पूर्ण सिनेमाबंदी थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.