Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara Collection Day 4: मंडे टेस्ट में सैयारा ने लहराया बंपर कमाई का परचम, हथिया लिया पूरा बॉक्स ऑफिस

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:00 PM (IST)

    Saiyaara Day 4 Collection नए बॉलीवुड कलाकार अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा स्टारर मूवी सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। रिलीज के चौथे दिन इस मूवी की कमाई की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है और मंडे टेस्ट को सैयारा ने फुल मार्क्स के साथ पास किया है।

    Hero Image
    सैयारा चौथे दिन किया इतना कलेक्शन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा इस वक्त एक ऐसी फिल्म बन गई है, जिसकी चर्चा दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है। अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर इस रोमांटिक थ्रिलर ने सही मायनों में ऑडियंस का दिल जीत लिया है, जिसके चलते भारी तादाद में इस मूवी को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की धमाकेदार कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के चौथे दिन भी सैयारा ने बमफाड़ कलेक्शन (Saiyaara Collection Day 4) करते हुए हर किसी को चौंका दिया है। आइए जानते हैं कि मंडे टेस्ट में सैयारा की परफॉर्मेंस कैसी रही है।

    चौथे दिन कितनी रही सैयारा की कमाई

    सोमवार का दिन सैयारा के लिए कमाई के लिहाज से एक बड़ी अग्निपरीक्षा समान माना जा रहा था। ओपनिंग वीकेंड में धमाकेदार कारोबार करने के बाद माना जा रहा था कि सोमवार को इसके कलेक्शन में गिरावट आएगी।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara Vs Sikandar: सैयारा की आंधी में उड़ गई सिकंदर! तीसरे दिन कमाई में कर दिया काम तमाम

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    लेकिन सारे अनुमान और कयास सैयारा ने गलत साबित कर दिए हैं और मंडे टेस्ट में डबल डिजिट में कमाई कर कमाल कर दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सैयारा ने रिलीज के चौथे दिन 22 करोड़ के आस-पास अनुमानित कलेक्शन कर लिया है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    वीक डे के आधार पर सैयारा की कमाई का ये आंकड़ा काफी ज्यादा है। इससे ये साबित होता है कि सही मायनों में निर्देशक मोहित सूरी की इस फिल्म ने अपनी छाप छोड़ी है और जनता का दिल जीत लिया है। इसके साथ अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सैयारा का नेट कलेक्शन 100 करोड़ के करीब पहुंच गया है। जो आने वाले दिनों में और भी अधिक बढ़ने वाला है। 

    सैयारा का कलेक्शन ग्राफ 

    • पहला दिन- 22 करोड़

    • दूसरा दिन- 26.25 करोड़

    • तीसरा दिन- 35.75 करोड़

    • चौथा दिन- 22 करोड़

    • टोटल- 106 करोड़

    इस तरह से ओपनिंग डे से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने कमाई के मामले में प्रदर्शन करके दिखाया है। मालूम हो कि सैयारा इस साल की सबसे सफलत फिल्मों की सूची में शामिल होने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं मुनाफे के मामले में भी इस फिल्म ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara: छोटा बजट, कमाई में बड़ा धमाका, इन 5 कारणों से मस्ट वॉच निकली सैयारा

    comedy show banner
    comedy show banner