Move to Jagran APP

Mrs Chatterjee vs Norway Weekend Collection: तारीफों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर निकला रानी मुखर्जी की फिल्म का दम

Mrs Chatterjee vs Norway Weekend Collection रानी मुखर्जी मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के साथ दो साल बाद पर्दे पर लौटीं। इस फिल्म को ऑडियंस और समीक्षकों दोनों से ही काफी तारीफ मिली। हालांकि वीकेंड तक ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का दम निकल गया।

By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraPublished: Mon, 20 Mar 2023 09:01 AM (IST)Updated: Mon, 20 Mar 2023 09:01 AM (IST)
Mrs Chatterjee vs Norway Weekend Collection: तारीफों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर निकला रानी मुखर्जी की फिल्म का दम
Mrs Chatterjee Vs Norway Weekend Collection Rani Mukerji Film Only Earn 6 to 7 Crore at Indian Box Office/Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। Mrs Chatterjee vs Norway Weekend Collection: रानी मुखर्जी 'बंटी और बबली 2' के दो साल बाद स्क्रीन पर लौटी हैं। उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' के साथ रिलीज हुई थी।

loksabha election banner

हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ये कपिल की फिल्म से तो बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन समीक्षकों और दर्शकों से मिली तारीफों के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। 'तू झूठी, मैं मक्कार' के आगे सिनेमाघरों में इस फिल्म को दर्शक मिलना वाकई मुश्किल हो रहा है।

रानी मुखर्जी की फिल्म ने महज की इतनी कमाई

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की शुरुआत काफी धीमी हुई हुई थी। शुक्रवार को रिलीज इस फिल्म ने महज 1 से डेढ़ करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया था। हालांकि, जिस तरह से फिल्म को रिस्पांस मिल रहा था, उसे देखते हुए यही लग रहा था कि फिल्म वीकेंड तक अपनी पकड़ बना सकती है, लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।

शनिवार को इस फिल्म ने जहां 2.26 करोड़ की कमाई की, तो वही रविवार को भी फिल्म महज 2.26 करोड़ की ही कमाई की। ये फिल्म पहला वीकेंड खत्म होते-होते महज 6.49 करोड़ की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर और 7 करोड़ की टोटल दुनियाभर में कमाई की।

असल जिंदगी से प्रेरित है रानी की फिल्म की कहानी

आपको बता दें कि 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी असल जिंदगी से इंस्पायर है। ये एक ऐसे कपल की कहानी है, जो नॉर्वे में रहता है और उनके बच्चे को वहां की सरकार ये कहते हुए अपनी कस्टडी में ले लेती है कि वह अपने बच्चे की देखभाल सही तरह से नहीं कर रहे हैं।

फिल्म में मां बनी रानी मुखर्जी अपने बच्चे को वापस पाने के लिए एक लंबी जंग लड़ती हैं। इस बीच उन्हें क्या-क्या देखना और सहना पड़ता है, इस चीज को एक्ट्रेस ने बड़ी ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। रानी मुखर्जी के अलावा इस फिल्म में अनिर्बान भट्टाचार्य, जिम सर्भ सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.