Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barbie Box Office Collection Day 2: दर्शकों के बीच दिखा 'बार्बी' का क्रेज, दूसरे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 12:25 PM (IST)

    Barbie Box Office Collection Day 2 21 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने दो दिन में शानदार कमाई कर ली है। हर कोई इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हो रहा है। इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो दो दिन में काफी शानदार कमाई की है। शनिवार 22 जुलाई को मूवी ने 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है।

    Hero Image
    Barbie, Greta Gerwig, Barbie Box Office Collection Day 2

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Barbie Box Office Collection Day 2: हॉलीवुड फिल्म बार्बी  (Barbie) की दिवानगी दुनिया भर में छाई हुई है। 21 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने दो दिन में शानदार कमाई कर ली है। हर कोई इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर चाहे वह आम जनता हो या फिर फिल्मी सितारे। Greta Gerwig की फिल्म में लोगों को काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है। ऐसे में ये फिल्म पर्दे पर काफी छाई हुई है। इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो दो दिन में काफी शानदार कमाई की है।

    भारत में दो दिन में कमाए इतने करोड़

    बार्बी (Barbie) के भारतीय कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार 22 जुलाई को मूवी ने 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। ये मूवी दो दिन में 11.50 करोड़ कमा गई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by DUA LIPA 💛🌕🔐 (@dua_mysweetie)

    मार्गोट रॉबी बनीं बार्बी

    फिल्म में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी (Margot Robbie) बार्बी का किरदार निभाया है। इसके अलाना रयान गोस्लिंग नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सिमू लियू, केट मैकिनॉन, इस्सा राय, रिया पर्लमैन, और विल फेरेल की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म को काफी रोमांचक बनाया गया है। पूरी फिल्म में आपको सस्पेंस, शानदार डायलॉग और खूबसूरत लोकेशन देखने को मिलने वाली है। फिल्म  'बार्बी'  को 400 के आसपास स्क्रीन्स पर रिलीज हुई हैं। 'बार्बी' एक घंटा 54 मिनट लंबी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by BARBIE (@barbiethemovie)