Move to Jagran APP

Box Office: बजट और स्टार कास्ट में 'ब्रह्मास्त्र' से मुकाबला नहीं, पर कहानी और अभिनय में भारी ये 5 फिल्में

Brahmastra Vs Matto Ki Saikil प्रकाश झा अभिनीत मट्टो की साइकिल फिल्म समारोहों में दिखायी और सराही जा चुकी है। यह एक ऐसी फिल्म है जो अपने सब्जेक्ट और अभिनय के दम पर प्यार पाएगी। हालांकि ब्रह्मास्त्र को इनमें से किसी फिल्म से कोई खतरा नहीं है।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 15 Sep 2022 08:41 PM (IST)Updated: Thu, 15 Sep 2022 08:41 PM (IST)
Box Office: बजट और स्टार कास्ट में 'ब्रह्मास्त्र' से मुकाबला नहीं, पर कहानी और अभिनय में भारी ये 5 फिल्में
Friday Box Office Ranbir Kapoor Brahmastra To Clash With Prakash Jha Matto Ki Saikil. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। प्रकाश झा ने रणबीर कपूर को राजनीति में निर्देशित किया था। इस फिल्म में कटरीना कैफ ने फीमेल लीड रोल निभाया था। राजनीति रणबीर और प्रकाश झा, दोनों के करियर की सफल फिल्मों में गिनी जाती है और अब ऐसा संयोग बना है कि दोनों बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे।

loksabha election banner

16 सितम्बर को सिनेमाघरों में जो 5 नई फिल्में रिलीज हो रही हैं, उनमें से एक मट्टो की साइकिल भी है। खास बात यह है कि फिल्म में खुद प्रकाश झा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। मट्टो की साइकिल फिल्म समारोहों में प्रदर्शित की गयी है और इसे काफी तारीफें भी मिली हैं। 

प्रकाश झा की दमदार एक्टिंग

बतौर एक्टर प्रकाश झा की यह दूसरी फिल्म है। उन्होंने 2016 में जय गंगाजल में पहली बार एक्टिंग की थी। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा पुलिस अफसर के लीड रोल में थीं। प्रकाश ने फिल्म का निर्देशन भी किया था। मट्टो की साइकिल का ट्रेलर काफी दमदार है और प्रकाश झा के अभिनय पक्ष को कामयाबी के साथ पेश करता है। यह फिल्म उनकी दमदार अदाकारी के लिए देखी जा सकती है। ट्रेलर नीचे देखें-

सरोज का रिश्ता

फिल्म में शाहिद कपूर की सौतेली बहन सना कपूर लीड रोल निभा रही हैं। अभिषेक सक्सेना निर्देशित यह फिल्म एक ऐसी लड़की की शादी के बारे में है, जो ओवरवेट है। फिल्म में गौरव पांडेय, रणदीप राय और कुमुद मिश्रा अहम किरदारों में हैं। 

जहां चार यार

यह चार पत्नियों की कहानी है, जो अपनी शादीशुदा जिंदगी की उलझनों को पीछे छोड़ लाइफ एंजॉय करना चाहती हैं। इस फिल्म में स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं। 

मिडिल क्लास लव

रत्ना सिन्हा निर्देशित मिडिल क्लास लव के निर्माता अनुभव सिन्हा हैं। इस युवा रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में प्रीत कमानी, ईशा सिंह, काव्या थापर और मनोज पाहवा मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। 

सिया

सिया एक छोटे कस्बे में स्थापित कहानी है, जिसमें एक लड़की सिस्टम के खिलाफ जंग छेड़ देती है। विनीत कुमार सिंह और पूजा पांडेय मुख्य भूमिकाओं में हैं। मनीष मुंद्रा ने निर्माण और निर्देशन किया है। 

 

इस शुक्रवार रिलीज हो रहीं ये 5 फिल्में भले ही बजट और स्टार कास्ट में ब्रह्मास्त्र के सामने कहीं ना ठहरें, मगर कहानी, ट्रीटमेंट और अभिनय के मामले में ब्रह्मास्त्र को टक्कर दे सकती हैं। 

यह भी पढ़ें: केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी की हॉट तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Upcoming Web Series, Films Release: दहन, ड्रैगन, जोगी... OTT पर इस हफ्ते हॉरर और थ्रिलर का बोलबाला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.