नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 Box Office Collection Day 10: अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके हैं। सिनेमाघरों में अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश करने वाली इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है। दर्शक जानना चाहते हैं कि 2 अक्टूबर को आखिर विजय सलगांवकर के परिवार के साथ हुआ क्या था? ये ही रहस्य उन्हें सिनेमाघरों तक खींच कर ला रहा है। ओपनिंग डे पर ही शानदार शुरुआत के साथ दृश्यम 2' का क्रेज अभी भी बरकरार है, तो आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड पर कितने करोड़ की कमाई की है...
'दृश्यम 2' का जलवा बरकरार
18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई 'दृश्यम 2' पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। अभिषेक पाठक की इस फिल्म ने पहले दिन 15.38 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसके बाद शनिवार को ये आंकड़ा बढ़कर पहुंच गया 21.59 करोड़ के पास। जैसा की उम्मीद थी तीसरे दिन फिल्म को संडे का पूरा फायदा मिला और इसकी कमाई पहुंच गई 27.17 करोड़ का पास।
किया ताबड़तोड़ कलेक्शन
हालांकि पहले सोमवार से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और इसने सिर्फ 11.87 करोड़ रुपये ही कमाए। मंगलवार को फिल्म ने 10.48 करोड़ कमाए, तो छठे और सातवें दिन फिल्म ने 9.5 और 8.62 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे शुक्रवार को 'दृश्यम 2' का कलेक्शन रहा 7.87 करोड़ रुपये। तो वहीं शनिवार को इसने अपनी कमाई को दोगुना करते हुए 14.5 करोड़ रुपये झटक लिए।
'भेड़िया' को चटाई धूल
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 'दृश्यम 2' का कलेक्शन दूसरे रविवार 18 से 20 करोड़ के बीच रहा है। इस तरह इसका टोटल कलेक्शन पहुंच गया 144.58 से 146.58 करोड़ के बीच। सोमवार को किसी भी हाल में ये फिल्म 150 करोड़ क्रॉस कर जाएगी। इसके साथ ही 'दृश्यम 2' 200 करोड़ कमाने की रेस में भी शामिल हो गई है।
18 नवंबर को रिलीज हुई थी फिल्म
बता दें कि इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में वरुण धवन की 'भेड़िया' भी रिलीज हुई लेकिन ये फिल्म भी 'दृश्यम 2' की रफ्तार रोक नहीं पाई। अपनी रिलीज के तीसरे दिन अजय देवगन की फिल्म ने 'भेड़िया' से दोगुनी कमाई की है। ये साबित करता है कि आने वाले समय में 'दृश्यम 2' कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। दरअसल, 'दृश्यम 2' अजय देवगन और तब्बू की साल 2015 में आई फिल्म 'दृश्यम' का सीक्वल है।
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 16 Highlights: बिग बॉस से अर्चना गौतम को पंगा लेना पड़ा भारी, सभी घरवालों को मिली सजा