Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं सितारवादक Rishab Sharma? एक्ट्रेस Sanya Malhotra संग जुड़ रहा है नाम, फैंस बोले- 'क्या जोड़ी है?'

    बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और सितार वादक ऋषभ रिखीराम शर्मा का नाम इस वक्त सुर्खियों में है। खबर हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों रिलेशन में हैं और रेडिट पर फोटो वायरल होने के बाद तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 09 Jan 2025 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    किस सितारवादक को डेट कर रही हैं नोरा फतेही (Photo: Reddit)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में रहकर आप काम कर रहे हों और आपके बारे में गॉसिप ना हो ऐसा हो नहीं सकता। आए दिन कोई सेलेब्रिटी किसी के साथ स्पॉट होता है और उसके बारे में अफवाह उड़ा दी जाती है। अब एक लेटेस्ट खबर आ रही है सान्या मल्होत्रा के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हाल ही में सान्या मल्होत्रा ​​को पॉपुलर सितारवादक ऋषभ रिखीराम शर्मा के साथ देखा गया जिसके बाद से दोनों की डेटिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

    रेडिट पर वायरल हो रही सान्या की फोटो

    रेडिट यूजर्स ने दोनों की साथ में तस्वीरें निकाली हैं जो इस बात की गवाही दे रही हैं। वायरल तस्वीर में सान्या सफेद शरारा पहने हुए ऋषभ के करीब खड़ी हैं। वहीं सामने पारंपरिक पोशाक पहने सितार वादक एक फैन के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Sunidhi Chauhan और सान्या मल्होत्रा ने कोलकाता में अपने परफॉर्मेंस से लगाई आग, यूजर्स बोले-आप जादू हो

    वहीं जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई फैंस भर भर के उस पर कमेंट करने लगे। एक फैन ने लिखा,"ऋषभ आमतौर पर उनके पोस्ट पर कमेंट करते हैं और सान्या भी उनके पोस्ट को लाइक करती हैं। मुझे उनसे हमेशा इस तरह का अहसास होता है। उम्मीद है कि दोनों साथ हैं।"

    Is Sanya Malhotra dating Rishabh Rikhiraj Sharma?

    byu/bhasadkweeen inBollyBlindsNGossip

    फैंस ने कमेंट में की जोड़ी की तारीफ

    दूसरे ने लिखा, "कितनी अच्छी लग रही जोड़ी! (मान लीजिए कि दोनों कपल हैं)"। तीसरे ने कमेंट में लिखा,"अगर वे डेटिंग कर रहे हैं, तो अच्छा है। दोनों बहुत टैलेंटेड हैं।" एक अन्य ने कमेंट किया,"मैं बस यही चाहता हूं कि सान्या खुश रहे।" हालांकि ऋषभ और सान्या की तरफ से किसी ने भी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया है।

    कौन हैं ऋषभ रिखीराम?

    ऋषभ रिखीराम शर्मा एक सितार वादक और संगीतकार हैं। रिखी राम परिवार में जन्मे ऋषभ दिवंगत सितार वादक पंडित रविशंकर के अंतिम शिष्य हैं। इसके अलावा वो मेंटल हेल्थ के सक्रिय समर्थक हैं। इसके अलावा वह अपनी पहल सितार फॉर मेंटल हेल्थ के फ्री म्यूजिक थेरेपी भी प्रदान करते हैं। उनके सोशल मीडिया वीडियो काफी वायरल होते हैं। फिलहाल अगर ये बात सच होती है तो इस फ्रेश जोड़ी को साथ देखना दिलचस्प होगा।

    यह भी पढ़ें:  Sanya Malhotra को बैंक में नौकरी करने की मिली थी सलाह, बचपन में ही तय हो गई थी 'दंगल' एक्ट्रेस की किस्मत