मुंबई। अर्जुन कपूर अक्सर फैंस के कहने पर उनके साथ फोटो खिंचवाते दिख जाते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने किसी के साथ फोटो खिंचवाने की गुजारिश कर डाली।
सेक्सी बिपाशा इस शो के टीवी पर लेकर आ रही हैं भुतहा कहानियां
दरअसल अर्जुन आजकल न्यू यॉर्क में हैं और वहां एक इवेंट में उनकी मुलाकात हुई नोबेल पीस प्रीइज विनर मलाला युसुफजई से। अर्जुन ने मलाला से उनके साथ एक फोटो खिंचवाने की इच्छा जाहिर की, जिसे मलाला ने मान लिया।
अर्जुन ने ट्वीट किया, 'पहली बार मैंने किसी को अपने साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहा। वो एक बेहतर भविष्य के लिए उम्मीद जगाती हैं।'
The first & only time I rem askin some1 for a picture.She gives humanity hope for a better future @MalalaFund #Malala pic.twitter.com/Ax72r4a4R7
— Arjun Kapoor (@arjunk26) September 28, 2015
पिछले हफ्ते न्यू यॉर्क में हुए ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में अर्जुन और मलाला की मुलाकात हुई थी। वहां दोनों ने साथ में फोटो खिंचवाई।
कमल हासन की बेटी इसलिए नहीं कर पाईं 'हेरा-फेरी'
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप