Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार के को-स्टार Mushtaq Khan का हुआ अपहरण! किडनैपर्स ने 12 घंटे बंदी बनाकर किया टॉर्चर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 11 Dec 2024 07:44 AM (IST)

    Mushtaq Khan Kidnapped फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर को मेरठ के एक इवेंट में बहाने से बुलाकर उनका अपहरण किया गया था। साथ ही उन्हें 12 घंटे तक काफी टॉर्चर भी किया गया। यूपी के बिजनौर में घटना से जुड़ा मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    सुनिल पाल के बाद मुश्ताक खान का अपहरण! (Photo Credit- Indian Express)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mushtaq Khan Kidnapped: हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल के किडनैपींग की घटना के बाद वेलकम मूवी में अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले मुश्ताक खान के अपहरण की खबर मंगलवार शाम को सामने आई है। केस पर बिजनौर पुलिस ने अपरहण कर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाचं पड़ताल शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना 20 नवंबर की बताई जा रही है जब फिल्म कलाकार मुश्ताक खान को दिल्ली-मेरठ हाईवे से अपहरण कर लिया गया था। वह मेरठ में किसी इवेंट में शामिल होने वाले थे। लेकिन उन्हें गाड़ी में बिठाकर किसी दूसरी जगह ले जाया गया। ये घटना तब सामने आई है जब सुनिल पाल का मामला पहले से ही सुर्खियों में है। ऐसे में कलाकारों की सुरक्षा पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है।

    इवेंट के बहाने किया गुमराह

    किडनैपिंग के साथ हुई फिरौती मामले में पुलिस ने इवेंट मैनेजर के बयान पर केस फाइल किया है। पुलिस के मुताबिक मुश्ताक खान को इवेंट में बहाने से बुलाकर पूरी घटना को अंजाम दिया गया है। उनके बिजनेस पार्टनर शिवम यादव मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि 20 नवंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें एक गाड़ी में बैठाया गया था जो उन्हें मेरठ ले जाने वाली थी। लेकिन बीच रास्ते से ही गाड़ी को दूसरी तरफ मोड़ दिया गया।

    Photo Credit- IMDb

    किडनैपिंग के बाद अभिनेता से वसूले पैसे

    शिवम ने आगे बताया कि कथित अपहरणकर्ताओं ने खान को लगभग 12 घंटे तक प्रताड़ित किया और फिरौती के रूप में 1 करोड़ की मांग की। जब अभिनेता ये रकम नहीं दे सके तो उन लोगों ने अभिनेता और उनके बेटे के खाते से 2 लाख रुपये से निकाल लिए।

    ये भी पढ़ें- '3 लाख रुपये में करती थी काम,' Raj Kundra के एडल्ट फिल्म केस पर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

    Photo Credit- IMDb

    सुनील पाल और मुश्ताक के बाद किसका नंबर?

    ये घटना महज एक संयोग या सोची समझी प्लानिंग इस पर फिलहाल एक बड़ा सवाल बन गया है। इससे पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक चिंता का माहौल बन गया है। मुश्ताक खान से पहले सुनिल पाल के साथ भी इसी तरह की घटना हुई थी जिससे ये शक पैदा हो रहा है कि ये एक गिरोह का काम भी हो सकता है।

    फिलहाल मुश्ताक खान को लेकर मिली जानकारी से पता चलता है कि वो ठीक हैं और इस मामले पर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है।

    ये भी पढ़ें- कानूनी पचड़े में फंसे Dharmendra, धोखाधड़ी मामले में दिल्ली कोर्ट से एक्टर को मिला समन