Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger Shroff Sister Krishna Boyfriend: इस फिरंगी लड़के को डेट करती है कृष्णा, फोटो हुई वायरल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 04 Sep 2019 07:14 PM (IST)

    Tiger Shroff Sister Krishna Boyfriend कृष्णा अक्सर एबन के साथ अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैंl

    Tiger Shroff Sister Krishna Boyfriend: इस फिरंगी लड़के को डेट करती है कृष्णा, फोटो हुई वायरल

    नई दिल्ली, जेएनएनl टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड एबन हैम्स के साथ खुद की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इस पोस्ट को उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘हम अपने काम से काम ऐसे रखते है, जैसे यह हमारी खुद की कंपनी हैl यह हमारा भाग्य है, यह होकर ही रहेगाl यह बहुत खास और स्वर्ग की तरह विशेष है।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों क्लिक्स में कृष्णा और एबन एक रेस्तरां में एक दूसरे के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। दोनों साथ में एक दूसरे की कंपनी एन्जॉय भी कर रहे हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Minding our own business like it’s our own company, this is destiny, we meant to be, something so special, like it’s heavenly. ♾ #justforyou @ebanhyams @doitall23

    A post shared by Krishna Jackie Shroff (@kishushroff) on

    कृष्णा अक्सर एबन के साथ अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैंl हाल ही में एबन ने भी इसी आउटिंग की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। इस बीच, हाल ही में कृष्णा ने टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप स्टेटस पर भी टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा था कि टाइगर श्रॉफ 100 प्रतिशत सिंगल हैं। हालांकि खबरों की मानें तो टाइगर काफी समय से अभिनेत्री दिशा पटानी को डेट कर रहे हैं।

    इससे पहले, जब टाइगर से मीडिया से ऑनलाइन बातचीत के दौरान पूछा था कि क्या वह दिशा को डेट कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया था, ‘मेरी हैसियत नहीं है और मैं इसके लायक नहीं हूं।’ टाइगर के बारे में पूछे जाने पर, अपनी फिल्म 'भारत' के प्रचार के दौरान दिशा ने कहा था कि वह उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैl हालांकि टाइगर अभी भी उनसे प्रभावित नहीं हुए हैl 

    यह भी पढ़ें: Saaho Box Office Collection Worldwide Gross Prabhas की फिल्म ने 5 दिन में कमाए 350 करोड़!

    अफवाह यह भी थी कि इस जोड़े का ब्रेकअप हो गया है लेकिन उन्हें हाल ही में कृष्णा की टिप्पणियों के बाद एक बार फिर साथ देखा गया था।