Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘PM Narendra Modi’ पर आये सुप्रीम फैसले के बाद विवेक ओबरॉय की ख़ुशी का ठिकाना नहीं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Apr 2019 08:07 AM (IST)

    PM Narendra Modi Biopic - उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता भी लग गयाl फिल्म अभिनेत्री कोयना मित्रा ने भी विवेक आनंद ओबेराय को इस बात के ...और पढ़ें

    Hero Image
    ‘PM Narendra Modi’ पर आये सुप्रीम फैसले के बाद विवेक ओबरॉय की ख़ुशी का ठिकाना नहीं

    मुंबईl फिल्म अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को रिलीज़ किये जाने के लिए राह में आई बाधाएं दूर होने पर ख़ुशी जताई है और बताया है कि ये फिल्म 11 अप्रैल को ही रिलीज़ होगी l उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज हो रही है, जिसको लेकर कई राजनीतिक दलों ने दिल्ली उच्च न्यायालय और बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थीl जिसे इन दोनों ही अदालतों ने खारिज कर दिया थाl जिसके बाद इन लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय का इस फिल्म पर रोक लगाने के लिए दरवाजा खटखटाया था लेकिन अब सर्वोच्च न्यायालय में फिल्म की रिलीज़ का रास्ता साफ कर दिया हैl

    इस बारे में बताते हुए विवेक आनंद ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर लिखा है,’आप सभी के आशीर्वाद, समर्थन और प्यार के कारण हम आज माननीय सर्वोच्च न्यायालय में हमारी जीत हुई हैंl मैं इस मौके पर लोकतांत्रिक प्रणाली में हमारा विश्वास बनाए रखने के लिए भारतीय न्यायपालिका और मेरे सभी प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूंl गुरुवार 11 अप्रैल को हमारे फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज होगीl #PmNarendraModiWins’

    इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता भी लग गयाl फिल्म अभिनेत्री कोयना मित्रा ने भी विवेक आनंद ओबेराय को इस बात के लिए बधाई दीl गौरतलब है कि फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक आनंद ओबेराय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई हैl इस फिल्म के बारे में जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि इस फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने मात्र 30 सेकंड में हाँ बोल दिया थाl

    यह भी पढ़ें: ये Chhapaak की Deepika padukone ही हैं, यकीन न हो तो दिल्ली से आईं तस्वीरें और Video देखें