Move to Jagran APP

मुमताज़ रोम में हैं और स्वस्थ भी, अफ़वाह निकली 'बुरी ख़बर' का ये है सच

साल 1974 में उन्होंने बिज़नेसमैन मयूर वाधवानी से शादी कर ली। उनकी दो बेटियां नताशा और तान्या हैं।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Sun, 29 Apr 2018 03:13 PM (IST)Updated: Mon, 30 Apr 2018 10:31 AM (IST)
मुमताज़ रोम में हैं और स्वस्थ भी, अफ़वाह निकली 'बुरी ख़बर' का ये है सच

मुंबई। फिल्मी सितारों की मौत की झूठी ख़बरों का सिलसिला रह रह कर चल पड़ता है और इस बार इसका शिकार हुई हैं अपने ज़माने की जानी मानी अभिनेत्री मुमताज़।

दरअसल हाल ही में ये ख़बर आई कि दिल का दौरा पड़ने से मुमताज़ का निधन हो गया है। हालांकि उनके परिवार की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई लेकिन मुमताज़ के फैंस इस ख़बर को लेकर चिंतित थे। ऐसे में मुमताज़ की छोटी बेटी तान्या माधवानी ने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी माँ पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इन दिनों रोम में हैं।

Rumor about my mother’s death ! Not true. #mumtaz #bollywood #press #actress #mumtazactress

A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani) on

तान्या ने लिखा कि ऐसी खबरें हैं कि मेरी मां ठीक नही हैं, लेकिन मैं फैन्स को बता दूं कि वह एकदम सेहतमंद हैं और इस समय मेरे साथ वह रोम में हैं। हम शॉपिंग करने जाने वाले हैं, जिसकी तस्वीरें मैं जल्द ही शेयर करूंगी। इसके बाद आपको उनकी सेहत का अंदाजा लग जाएगा। किसी भी तरह की ख़बरों पर भरोसा न करें वो अफवाहें हैं । तान्या ने अपने और अपने पति के साथ मुमताज़ की तस्वीरें भी शेयर की जिसमें मुमताज़ बेहद स्वस्थ और फिट लग रही हैं।

 

मुमताज़ ने अपने करियर में दो रास्ते , बंधन , अनपढ़ और मेला जैसी फिल्मों में काम किया। साल 1990 में 13 साल बाद उन्होंने आंधियां से वापसी की थी। साल 1974 में उन्होंने बिज़नेसमैन मयूर वाधवानी से शादी कर ली। उनकी दो बेटियां नताशा और तान्या हैं। नताशा ने फ़िरोज़ खान के बेटे फरदीन से शादी की जबकि तान्या ने इटली में मार्को सिलिया से। मुमताज़ इन दिनों अपनी छोटी बेटी और दामाद से साथ रोम में रहती हैं।

My mother doing well enjoining rome today. Happy and healthy. ❤️❤️❤️❤️❤️❤️ #mumtaz #actress #bollywood #rome #legend @marcocilianyc

A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani) on

यह भी पढ़ें: आमिर खान की 'क़यामत' के 30 साल, देखिये मज़ेदार video


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.