Move to Jagran APP

Katrina Kaif और विक्की कौशल के बीच आई बॉलीवुड की ये हसीना, एक्टर को खुलेआम बताया अपना

कुछ महीनों पहले ही शादी के बंधन में बंधे कटरीना कैफ और विक्की कौशल के बीच एक हसीना आ गई है। जो खुलेआम विक्की के साथ घूम रही है और कटरीना अपनी व विक्की की तस्वीरें भेज चुनौती भी दे रही है।

By Vaishali ChandraEdited By: Published: Sun, 12 Jun 2022 11:05 AM (IST)Updated: Sun, 12 Jun 2022 11:05 AM (IST)
Vicky Kaushal has found someone else says Farah Khan to Katrina Kaif

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री कटरीना कैफ और विक्की कौशल को अभी शादी के बंधन में बंधे चंद महीने ही हुए हैं और इनके बीच किसी तीसरे की भी एंट्री हो गई है। इस तीसरे की हिम्मत तो देखिए ये खुले आम विक्की पर अपना हक जताती फिर रही है। साथ ही कटरीना को मैसेज कर अपनी और विक्की की तस्वीरें भी भेज रही है।

विक्की कौशल इन दिनों अपने किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में क्रोएशिया गए हुए हैं। जहां उनके साथ जानी मानी कोरियोग्राफर फराह खान कुंदेरा भी मौजूद हैं। फराह बॉलीवुड में अपनी दोस्ती और नटखट अंदाज दोनों के लिए फेमस हैं। वे अक्सर अपने दोस्तों के साथ मस्ती मजाक करती रहती हैं। इस बार फराह के निशाने पर कटरीना कैफ आ गईं।

दरअसल, क्रोएशिया से फराह ने विक्की के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कटरीना को टैग किया और मजाकियां अंदाज में कहा- "सॉरी कटरीना कैफ, विक्की को कोई और दूसरी मिल गई है।" इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट पर फराह ने बैकग्राउंड में फिल्म 'कल हो ना हो' का गाना 'कुछ तो हुआ है' भी लगाया है।

ये पोस्ट जैसे ही कटरीना तक पहुंचा उन्होंने बिना देरी किए झटपट फराह को जवाब दिया और पोस्ट को रिशेयर करते हुए कहा, "आपको इजाजत है।" इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों के पास काफी दिलचस्प फिल्में लाइनअप हैं। विक्की कौशल जल्द 'गोविंदा नाम मेरा' में भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ एक्टिंग करते दिखाई पड़ेगे। उनके पास लक्ष्मण उतेकर की एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है, जिसमें वह सारा अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इसके अलावा विक्की मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर' में भी काम करते दिखाई देंगे, जो कि एक बायोपिक है।

वहीं कटरीना कैफ की बात करें तो उनके पास सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' है। इसके अलावा वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'फोनभूत' में भी नजर आएंगी। इन प्रोजेक्ट्स के साथ कटरीना के पास फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' भी है। इस फिल्म में वह प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती हुई दिखाई देंगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.