Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rakhi Sawant: नमाज पढ़ते हुए राखी सावंत ने शेयर किया वीडियो, लोगों ने गिनाई कमियां, सना खान की दी मिसाल

    Rakhi Sawant राखी सावंत इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। उनके पति आदिल खान न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं। इस बीच राखी ने नमाज पढ़ते हुए लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसे देख फैंस ने नाराजगी जाहिर की है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 21 Feb 2023 05:37 PM (IST)
    Hero Image
    Still Image of Rakhi Sawant from Video

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rakhi Sawant-Adil Khan: राखी सावंत और आदिल खान का मामला दिन प्रतिदिन उलझता ही जा रहा है। आरोपी बताए गए आदिल को पुलिस हिरासत की जगह न्यायिक हिरासत में रखा गया है। एक ओर आदिल की बेल के लिए उनके फैंस गुड विशेज सेंड कर रहे हैं, तो दूसरी ओर राखी सावंत उनसे जुड़े कई वीडियो शेयर करती हैं, जिसमें आदिल से जुड़ी यादें होती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नमाज पढ़ती देखी जा सकती हैं। राखी को यह मुसलमान कल्चर फॉलो करते देख मुसलमान फैंस ने लताड़ लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राखी ने शादी के बाद बदला धर्म

    राखी सावंत ने इसी साल जनवरी में आदिल खान से निकाह कर लेने की बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि सात जून, 2022 में आदिल से उनका निकाह हो चुका था। उन्होंने शादी के बाद अपना धर्म और नाम दोनों बदल दिया। शादी के बाद वह राखी से फातिमा बन गईं। उन्हें कई बार हिजाब में भी देखा गया। अब एक्ट्रेस ने लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नमाज पढ़ रही हैं।

    यूजर्स ने लगाई राखी की क्लास

    वीडियो में वाइसओवर 'कभी न कभी तो एहसास होगा तुम्हें कि कोई तो था जो बिना मतलब के चाहता था तुम्हें।' इसके साथ टूटे हुए कई सारे दिल और सैड इमोजी भी पोस्ट की। लेकिन नमाज पढ़ते हुए वीडियो रिकॉर्ड करने पर उनके फैंस ही उनके खिलाफ हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने राखी पर दिखावा करने का आरोप लगाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

    एक ने लिखा, 'नेल पेंट पे नमाज नहीं होती, अगर आप पढ़ रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर सही तरीके से फॉलो करके पढ़ोगे तो और भी ज्यादा अच्छा लगेगा।'

    आयशा खान नाम की यूजर ने राखी के वीडियो पर कमेंट किया, 'देखिए पहली बात तो ये है कि आप जाकर सही से नमाज सीखिये। दूसरी बात नमाज इतने बड़े नेल के साथ नहीं होती है और ऐसे कपड़ों में नहीं होती है। नमाज आप अपने सुकून के लिए पढ़िये ना की दिखावे के लिए। कभी बुर्का कभी टाइट कपड़े। आपने न अपना मजाक खुद बनवा रखा है राखी, देखिए आप सना खान को वो भक्ति हुई थी इस्लाम से और आज नूर से भरी हुई है।'

    यूजर ने आगे लिखा, 'देखिए आप इस्लाम का और खुद का मजाक ना बनाओ। यकीन मानिये आप एक वक्त ऐसा भी हो जाएगा कोई पूछने वाला नहीं होगा। पैसों से सबकुछ नहीं होता है देखो और याद करो तुम अपनी मां की हालत क्या थी। कुछ हुआ पैसों से नहीं, न तुम थी उनके साथ। इसलिए अच्छी बनो और अपनी जिंदगी अच्छी बनाओ नौटंकियां छोड़ो तमीज में आ जाओ सब तुमको प्यार करेंगे।'

    राखी सावंत-आदिल खान केस अपडेट

    बता दें कि राखी ने आदिल पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। आदिल पर मॉडल तनु के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, मारपीट और पैसे लेने का आरोप है। उन्हें 7 फरवरी को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया था। सोमवार 20 फरवरी को आदिल की पुलिस हिरासत खत्म हो गई। इस बार कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chahar Choudhary: बिग बॉस 16 की प्रियंका चौधरी को याद आए पुराने दिन, फर्स्ट किस को लेकर किया खुलासा

    यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor हैं रम के शौकीन, लेह में पिला दी थी सौरभ शुक्ला को 30 हजार की बोतल, मजेदार है यह किस्सा