Triptii Dimri ने आधी रात को 'ब्वॉयफ्रेंड' Sam Merchant के साथ मनाया अपना बर्थडे, बिजनेसमैन ने यूं लुटाया प्यार
एनिमल मूवी से रातोंरात स्टार बनीं तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। तृप्ति के अफेयर के भी खूब चर्चे होते हैं और आज उनके जन्मदिन पर उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड ने एक पोस्ट करके एक बार फिर इशारों-इशारों में साबित कर दिया है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। सैम की बहन ने भी तृप्ति के लिए एक पोस्ट शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लैला मजनू, बुलबुल और कला जैसी फिल्मों से पहचान हासिल कर चुकीं तृप्ति डिमरी को आखिर कौन नहीं जानता है। बुलबुल ने उन्हें ओटीटी पर सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी दिलाई थी, लेकिन एनिमल में चंद मिनट्स के रोल के लिए नेशनल क्रश बना दिया।
आज के समय में तृप्ति डिमरी के चाहने वालों की कमी नहीं है। वह लाखों दिलों पर राज करती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उनके दिल में कौन बसता है? यूं तो तृप्ति अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से कोसों दूर रखना पसंद करती हैं, लेकिन पब्लिक फिगर होने के नाते उनकी प्राइवेट लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है।
तृप्ति ने रूमर्ड BF संग मनाया बर्थडे
तृप्ति डिमरी ने यूं तो खुलेआम जगजाहिर नहीं किया है कि वह किसे डेट कर रही हैं लेकिन ऐसी चर्चा है कि वह बिजनेसमैन सैम मर्चेंट के साथ रिलेशनशिप में हैं। वह अक्सर सैम के साथ वेकेशन या फिर डिनर-लंच डेट पर नजर आती हैं। 23 फरवरी को अभिनेत्री का जन्मदिन है और इस मौके पर सैम ने उनके लिए एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जो एक बार उनकी डेटिंग की ओर इशारा करता है।
दरअसल, तृप्ति डिमरी ने अपना 31वां जन्मदिन सैम मर्चेंट के साथ सेलिब्रेट किया है। रूमर्ड गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की बधाई देते हुए सैम ने एक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। वीडियो में तृप्ति डिमरी आधी रात को केक काट रही हैं। ब्लैक आउटफिट और नो-मेकअप में वह हसीन लग रही हैं। इसे शेयर करते हुए सैम ने कैप्शन में लिखा, "सबसे अच्छी आत्मा को जन्मदिन मुबारक। मैं आपकी खुशियों की कामना करता हूं।"
यह भी पढ़ें- रामलीला में एक्टिंग करता था पिता, बेटी ने 500 करोड़ी फिल्म में इंटीमेट सीन देकर मचाई सनसनी, कहलाईं नेशनल क्रश
तृप्ति संग शेयर की फोटो
सैम मर्चेंट ने वीडियो के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए तृप्ति पर प्यार लुटाया है। तस्वीर में सैम, तृप्ति के साथ कार में सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में 'बर्थडे गर्ल' लिखा है।
सैम की बहन ने भी किया पोस्ट
सैम ही नहीं, बल्कि उनकी बहन शेरिल विल्टशायर शास्त्री की भी तृप्ति से अच्छी बॉन्डिंग है और उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया है। सैम ने बहन का पोस्ट रीशेयर किया है। इसमें तीन फोटोज के कोलाज में तृप्ति और सैम क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए सैम की बहन ने तृप्ति के लिए लिखा है, "हमारी प्यारी डार्लिंग तृप्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं।"
तृप्ति डिमरी जल्द ही धड़क 2 में नजर आएंगी। साथ ही वह शाहिद कपूर के साथ साजिद नाडियावाला की एक फिल्म में भी काम करेंगी।
यह भी पढ़ें- 'जाओ प्लीज', ब्वॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट के साथ घूमने निकलीं Tripti Dimri हो गईं इरिटेट, वीडियो वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।