Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे 15 साल छोटी Rasha Thadani बनीं Tamannah Bhatia की बेस्ट फ्रेंड? बताई रवीना टंडन की बेटी की खासियत

    Tamannaah Bhatia फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस को कई बार रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ भी स्पॉट किया जाता है। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है। हाल ही में अभिनेत्री ने राशा के साथ अपनी दोस्ती और उम्र के गैप पर खुलकर बात की है। आइए आपको बताएं एक्ट्रेस ने राशा को लेकर क्या बातें कही हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Mon, 07 Apr 2025 04:46 PM (IST)
    Hero Image
    राशा थडानी के साथ तमन्ना की दोस्ती (Photo Credit- Instagram)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। दोस्ती में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, विचारों का मिलना। इस वर्ष हिंदी सिनेमा में पदार्पण करने वाली अभिनेत्री और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी तथा अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की उम्र में काफी अंतर है, लेकिन दोनों एक दूसरे की करीबी दोस्त हैं। तमन्ना जहां 35 वर्ष की हैं, वही राशा अभी सिर्फ 20 वर्ष की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी दोस्ती को लेकर एक इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा कि राशा ने हाल ही में अपना करियर शुरू किया है। हम एक दूसरे से एक पार्टी में मिले थे। उसके बाद भी हम एक दूसरे के संपर्क में रहे। मैं सिर्फ स्वाभाविक तौर पर होने वाली दोस्ती में भरोसा रखती हूं। हम दोनों की उम्र में काफी अंतर है। लेकिन हमारे लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। किसी व्यक्ति से हमारा जुड़ाव इसलिए होता है कि वह किस तरह के इंसान हैं। प्रोडूसर प्रज्ञा कपूर भी मेरी ऐसी दोस्त है। वह जिस तरह की फिल्में बनाती हैं, वो मुझे पसंद है।

    राशा थडानी और तमन्ना की दोस्ती

    तमन्ना भाटिया और राशा को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। सोशल मीडिया पर भी राशा भी अक्सर तमन्ना भाटिया से जुड़े पोस्ट साझा करती रहती हैं। कई बार दोनों के साथ विजय वर्मा को भी स्पॉट किया जाता है। बताते चलें के राशा फिल्म आजाद से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमन देवगन नजर आए थे। मूवी को दर्शकों की तरफ से मिक्सड रिस्पांस मिले थे।

    ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के बच्चों के लिए Salman Khan का तोहफा, 'Sikandar' की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखा जबरदस्त जोश

    'ओडेला 2' में नजर आएंगी तमन्ना भाटिया

    वहीं तमन्ना की बात करें तो एक्ट्रेस जल्दी ही फिल्म ओडेला 2 में नजर आने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने ओडेला 2 की रिलीज का एलान करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था, "जब अंधकार छा जाता है और आशा धूमिल हो जाती है, तो 'शिव शक्ति' जागती है। 'ओडेला 2' 17 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज होगी।" फैंस को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, यह ओडेला फ्रैंचाइजी की दूसरा पार्ट है, जिसके पहले पार्ट का नाम ओडेला रेलवे स्टेशन था।

    पर्सनल लाइफ को लेकर बटोरी सुर्खियां

    तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि उनका और एक्टर विजय वर्मा का रिश्ता खत्म हो गया है। हालांकि, इन खबरों पर अब तक न तो तमन्ना और न ही विजय की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है। कभी दोनों की शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

    एक इंटरव्यू में तमन्ना ने विजय को अपना "हैप्पी प्लेस" कहा था, जिससे उनके रिश्ते की गहराई साफ झलकती थी। अब इन खबरों के बीच फैंस यह जानने को बेताब हैं कि क्या दोनों के बीच वाकई सबकुछ खत्म हो चुका है या ये सिर्फ अफवाह है।

    ये भी पढ़ें- Tahira Kashyap को दोबारा हुआ कैंसर, 7 साल बाद फिर गंभीर बीमारी का शिकार हुईं Ayushmann Khurrana की पत्नी