Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने साथ में किया डांस, देखें वीडियो

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 09 May 2018 07:28 PM (IST)

    सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई मंगलवार को गई है।

    सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने साथ में किया डांस, देखें वीडियो

    मुंबई। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर 8 मई को मतलब मंगलवार के दिन अपने करीबी दोस्त आनंद आहूजा के साथ शादी की। इस शादी की भव्य तैयारियां चल कई दिन पहले से चल रही थीं।जहां एक ओर कपूर परिवार के सदस्य तैयारियों में लगे थे वहीं सोनम के दोस्त भी खास डांस परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान सोनम कपूर आनंद के साथ डांस करती नजर आईं थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इंस्टाग्राम पर सोनमवेडआउंद नाम से अकाउंट बनाया गया है जिसमे इस भव्य शादी को लेकर अपडेट्स दी जा रही हैं। खास बात यह है कि, कुछ समय पहले वीडियो और फोटो शेयर किए गए थे। इस वीडियो में एक वीडियो सोनम और आनंद के डांस का भी शामिल था।

     

     

     

    Perfect ♥♥♥♥ #easyweddings #weddingday #marryingmybestfriend #weddingfun #weddingstyle #weddedbliss #bride #weddinginspo #weddingdress #weddinggown #bridesmaiddress #bridesmaiddresses #weddingphotography #wedding #sonamkapoor #anandahuja #sonamkishaadi #sonamdishaadi #kapoors #anands #shaadi #shaadisaga #shaadiseason #shaadimagic #shaaditime #shaadidiaries #shaadishenanigans #arjunkapoor #groom

    A post shared by 🎆 Sonam Weds Anand 🎆 (@sonamwedsanand) on

    इस वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं सोनम और आनंद साथ में डांस कर रहे हैं। एक और वीडियो है जिसमें सोनम के पिता अनिल कपूर खुश नजर आ रही हैं और थिरक भी रहे हैं। 

     

     

     

    More dance ♥♥♥♥ #easyweddings #weddingday #marryingmybestfriend #weddingfun #weddingstyle #weddedbliss #bride #weddinginspo #weddingdress #weddinggown #bridesmaiddress #bridesmaiddresses #weddingphotography #wedding #sonamkapoor #anandahuja #sonamkishaadi #sonamdishaadi #kapoors #anands #shaadi #shaadisaga #shaadiseason #shaadimagic #shaaditime #shaadidiaries #shaadishenanigans #arjunkapoor #groom

    A post shared by 🎆 Sonam Weds Anand 🎆 (@sonamwedsanand) on

    और इस वीडियो में तो आप दुल्हन बनने जा रही सोनम कपूर को भी डांस करते देख पाएंगे। 

     

     

     

    Such a happy bride! ♥♥♥♥ #easyweddings #weddingday #marryingmybestfriend #weddingfun #weddingstyle #weddedbliss #bride #weddinginspo #weddingdress #weddinggown #bridesmaiddress #bridesmaiddresses #weddingphotography #wedding #sonamkapoor #anandahuja #sonamkishaadi #sonamdishaadi #kapoors #anands #shaadi #shaadisaga #shaadiseason #shaadimagic #shaaditime #shaadidiaries #shaadishenanigans #arjunkapoor #groom

    A post shared by 🎆 Sonam Weds Anand 🎆 (@sonamwedsanand) on

    आपको बता दें कि, स्वरा भास्कर इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थी और डांस रिहर्सल कर रही थी। दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया था जो सोनम कपूर की शादी के लिए चल रही तैयारियों को लेकर था। इसमें देखा जा सकता है कि, स्वरा भास्कर डांस की प्रेक्टिस कर रही थी।

     

    So good to see @reallyswara @poojadhingra and many other friends practicing for Sonam and Anand ka Sangeet. ♥♥♥♥ #weddingfashion #weddingceremony #weddingbells #weddingflowers #sonamkishaadi #sonam #anand #sangeet #sangeetoutfit #sangeetdecor #sangeetnight #sangeetdance #swara #poojadhingra #happypeople #sonamkapoor #anandahuja #weddingphotography #sangeetdiaries

    A post shared by 🎆 Sonam Weds Anand 🎆 (@sonamwedsanand) on

    आपको बता दें कि, सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग एक जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खास बात यह है कि, इस फिल्म में सोनम कपूर के साथ स्वरा भास्कर, करीना कपूर खान अहम किरदार में हैं। अब अॉन स्क्रीन तो स्वरा और सोनम कपूर अगले महीने साथ दिखेंगी। और सोनम की शादी में भी स्वरा धूम मचाने के लिए तैयार हैं। खबर है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा इस साल अक्टूबर के महीने में हनीमून पर जायेंगे l शादी होते ही सोनम को तुरंत कान फिल्म फेस्टिवल में जाना हैं, जहाँ वो कई वर्षों से रेड कारपेट पर नज़र आई हैं l सोनम वहां अकेले ही जायेंगी l आनंद उनके साथ नहीं होंगे l उन्हें 14 मई को फ्रेच रिवेरा पहुंचना है l 

    यह भी पढ़ें: Followers बढ़वाने के लिए ट्विटर के पीछे हाथ धो कर पड़े बिग बी

    सोनम के वेडिंग कार्ड के मुताबिक रस्मों की शुरुआत 7 मई को मेंहदी सेलिब्रेशन से हो गई थी। इसके बाद वेडिंग फंक्शन 8 मई को हुआ। मंगलवर को ही रात 8 बजे से मुंबई के होटल द लीला में पार्टी का आयोजन किया गया था। इस शादी से जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड रखा गया था। 

    comedy show banner
    comedy show banner