Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Archies: सुहाना खान-खुशी कपूर का टैलेंट देख हैरान हुईं तारा शर्मा, इस दिन रिलीज हो रही पहली फिल्म

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 05:21 PM (IST)

    The Archies सुहाना खान और खुशी कपूर जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। उनकी डेब्यू फिल्म द आर्चीज बस कुछ ही महीनों में रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म के सेट से लीड एक्टर्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    Hero Image
    Photo of Khushi Kapoor Tara Sharma and Suhana Khan from the set of Film The Archies

    नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की लाडली सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव पर्सनालिटी हैं। फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। हालांकि, इस इंतजार को खत्म होने में थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि उनकी डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' की शूटिंग अभी खत्म नही हुई है। लेकिन फिल्म के सेट एक तस्वीर सामने आई है, जो सुहाना और उनकी दोस्त खुशी कपूर और तारा शर्मा सलूजा के फैंस का दिन बनाने के लिए काफी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहाना और खुशी के लिए तारा ने लिखी यह बात

    तारा शर्मा सलूजा ने सोशल मीडिया पर सुहाना और खुशी के साथ सेट से स्माइल भरी फोटो शेयर की है। इसे कैप्शन देते हुए तारा ने लिखा, '@khushi05k को हम सभी की तरफ से प्यार...@suhanakhan2 भी तस्वीर में हैं। अभी कुछ भी खुलासा नहीं कर रही हूं लेकिन यह कहना काफी है कि आपके साथ काम करना और आप दोनों को जानना एक खुशी है। मेरा रोल फिल्म में बहुत बड़ी नहीं है इसलिए सेट पर ज्यादा समय नहीं बिता पाते। लेकिन हम जो भी समय साथ बिता पाते हैं, मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि आपकी गर्मजोशी, प्रोफेशनैलिज्म, टैलेंट और मस्ती करने का हुनर कमाल का है। मैं उम्मीद करती हूं द आर्चीज सक्सेसफुल फिल्म साबित हो।'

    तारा ने इसी पोस्ट में यह भी बताया कि वह फिल्म में मां का रोल कर रही हैं। लेकिन वह किसकी मां बनी हैं, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। लेकिन ऐसी चर्चा है कि वह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की मां के रोल में दिखेंगी।

    ओटीटी पर रिलीज होगी 'द आर्चीज'

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द आर्चीज' फेमस कॉमिक बुक 'आर्चीज' का अडॉप्शन है, जिसकी कहानी को जोया अख्तर के निर्देशन में पूरी की जा रही है। फिल्म में वेरोनिका, बेट्टी और रेग्गी की कहानी देखने को मिलेगी। इसका टीजर काफी पहले जारी कर दिया गया है, जिसमें सुहाना और खुशी के लुक के साथ पूरे टीजर को फैंस का पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। फिल्म में मिहिर आहूजा, डॉट, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2023 में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान में परिवार संग वेकेशन मनाने पहुंची Kajol, गुरु नानक जयंती पर बेटे के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर

    यह भी पढ़ें: RRR Japan Box Office: जापान में बजा 'आरआरआर' का डंका, 'थ्री इडियट्स' का टूटा रिकॉर्ड, पढ़ें कितना रहा कलेक्शन

    comedy show banner
    comedy show banner