Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारा अली खान को शुभमन गिल ने प्यार में दिया धोखा? सारा तेंदुलकर के पास वापस लौटने के लिए एक्ट्रेस का तोड़ा दिल

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 03:48 PM (IST)

    Shubman Gill cheated On Sara Ali Khan शुभमन गिल और सारा अली खान के बीच क्या चल रहा है ये जानने के लिए लोग काफी बेचैन हैं। लोग जानना चाहते हैं कि शुभमन आखिर डेट किसे कर रहे हैं ?

    Hero Image
    Shubman Gill cheated on Sara Ali Khan, Sara Tendulkar Boyfriend,

    नई दिल्ली, जेएनएन।Shubman Gill cheated On Sara Ali Khan: एक्ट्रेस सारा अली खान और शुभमन गिल के इश्क के चर्चे चल ही रहे थे कि तभी क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के डिनर डेट की तस्वीरें सामने आने लग गई। अब लोग कंफ्यूज हो रहे है कि शुभमन, डेट कौन सी सारा को कर रहे हैं? क्योंकि कुछ दिनों पहले ही वो केदारनाथ फेम एक्ट्रेस के साथ भी गपशप करते नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुभमन ने दिया सारा को धोखा?

    बता दें कि सबसे पहले शुभमन का नाम सारा तेंदुलकर के साथ ही जुड़ा था। बाद में क्रिकेटर, एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ नजर आने लग गए। सोशल मीडिया पर इनके अफेयर के चर्चे होने लग गए।  लेकिन अब लगता है कि शुभमन, सारा तेंदुलकर के पास वापस आ गए हैं। क्योंकि उनकी लेटेस्ट तस्वीर जो उन्होंने वेलेंटाइन डे पर पोस्ट की थी, लोगों को ऐसा सोचने पर मजबूर कर रही है।

    अब क्या करेंगी सारा अली खान!

    शुभमन और सारा को वेलेंटाइन डे पर लंदन के एक ही कैफे में बैठे देखा गया था और फैंस ने उन तस्वीरों के बीच समानताएं दिखाईं, जो उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट की थीं। लेकिन अब कई लोग मान रहे हैं कि सारा अली खान और शुभमन गिल अलग हो गए हैं और यही कारण है कि वह सारा तेंदुलकर के पास वापस आ गए हैं।

    आखिर कौन है शुभनम की गर्लफ्रेंड

    बॉलीवुड लाइफ को एक सूत्र ने बताया है कि सारा अली खान और शुभमन गिल सिर्फ दोस्त थे और अब भी हैं। वे दोनों एक कॉमन पार्टी में मिले थे और इनके चर्चे हुए,  इससे ज्यादा कुछ नहीं। सारा ने भी खुद को उससे जुड़ी गपशप में शामिल कर लिया है और उन्हें लगता है कि यह हर सेलिब्रिटी के जीवन का हिस्सा। लेकिन यह कहते हुए कि वह दोस्त बनाना या डिनर पर बाहर जाना कभी बंद नहीं करेंगी और सिर्फ डिनर और लंच साथ में करने से वे कपल नहीं हो जाते।

    ये भी पढ़ें 

    Shah Rukh Khan की 'डंकी' में नजर नहीं आएंगी प्रियंका चाहर चौधरी? इस वजह से कटा बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का पत्ता

    Shehzada Box Office Prediction: उम्मीद से कम रही कार्तिक आर्यन की 'शहजादा', पठान और एंट मैन 3 से मिल रही टक्कर

    comedy show banner
    comedy show banner