Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shobha De ने Sunny Deol और Hema Malini के नाम पर साधा लालू और केजरीवाल पर निशाना

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 28 May 2019 09:25 AM (IST)

    पत्रकार Shobha De ke सोशल मीडिया पर ट्वीट करने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगाl गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इसके बाद उनका मजाक भी उड़ाया जा रहा हैl

    Hero Image
    Shobha De ने Sunny Deol और Hema Malini के नाम पर साधा लालू और केजरीवाल पर निशाना

     नई दिल्ली, जेएनएनl Lalu Prasad Yadav, Arvind Kejriwal और Kumarswamy पर तंज करने वाला ट्वीट सोशल मिडिया पर Shobha De ने किया है और ऐसा करते समय उन्होंने Dharmnedra के बेटे Sunny Deol और पत्नी Hema Malini का सराहा लिया हैl गौरतलब है कि Shobha De ने ट्वीट कर बताया है कि आम आदमी पार्टी, जनता दल सेक्यूलर और राष्ट्रीय जनता दल के जितने सांसद चुनकर आये हैl उनसे अधिक सांसद फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के घर पर सनी देओल और hema malini के रूप में उपस्थित हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोभा डे ने लिखा है,’हेमा मालिनी जीत गईं, सनी देओल जीत गए, केजरीवाल, जेडीएस और आरजेडी से अधिक सांसद तो धर्मेंद्र के घर में ही हैंl’ गौरतलब है कि पत्रकार Shobha De ke सोशल मीडिया पर ट्वीट करने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगाl गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इसके बाद उनका मजाक भी उड़ाया जा रहा हैl एक यूजर ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा है पहली बार आप सच कह रही हैं लेकिन आप पुराने मैसेजेस को कॉपी पेस्ट करके ट्वीट करना बंद करिएl गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अक्सर शोभा डे अपने विवादित ट्वीट की वजह से चर्चा में बनी रहती हैंl पिछली बार उन्होंने जब ट्वीट किया था तब अवेंजर्स एंडगेम नामक फिल्म को बोरिंग बताया था जिसके बाद उन्हें जबरदस्त ट्रोल किया गया थाl

    उन्होंने अवेंजर्स एंडगेम नामक फिल्म को बोरिंग बताते हुए उसे कभी भी शुरू नहीं करने की बात कही थीl गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की अगवानी में NDA के 350 से अधिक सांसद चुनकर आये हैl वही कई स्थानिक पार्टियों का खाता भी नहीं खुला हैl

    यह भी पढ़ें: Salman Khan ने बताया कहां-कहां का करते है Katrina Kaif का पीछा, पढ़िए पूरी खबर

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप