Move to Jagran APP

Shobha De ने Sunny Deol और Hema Malini के नाम पर साधा लालू और केजरीवाल पर निशाना

पत्रकार Shobha De ke सोशल मीडिया पर ट्वीट करने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगाl गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इसके बाद उनका मजाक भी उड़ाया जा रहा हैl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Mon, 27 May 2019 11:03 AM (IST)Updated: Tue, 28 May 2019 09:25 AM (IST)
Shobha De ने Sunny Deol और Hema Malini के नाम पर साधा लालू और केजरीवाल पर निशाना
Shobha De ने Sunny Deol और Hema Malini के नाम पर साधा लालू और केजरीवाल पर निशाना

 नई दिल्ली, जेएनएनl Lalu Prasad Yadav, Arvind Kejriwal और Kumarswamy पर तंज करने वाला ट्वीट सोशल मिडिया पर Shobha De ने किया है और ऐसा करते समय उन्होंने Dharmnedra के बेटे Sunny Deol और पत्नी Hema Malini का सराहा लिया हैl गौरतलब है कि Shobha De ने ट्वीट कर बताया है कि आम आदमी पार्टी, जनता दल सेक्यूलर और राष्ट्रीय जनता दल के जितने सांसद चुनकर आये हैl उनसे अधिक सांसद फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के घर पर सनी देओल और hema malini के रूप में उपस्थित हैl

loksabha election banner

शोभा डे ने लिखा है,’हेमा मालिनी जीत गईं, सनी देओल जीत गए, केजरीवाल, जेडीएस और आरजेडी से अधिक सांसद तो धर्मेंद्र के घर में ही हैंl’ गौरतलब है कि पत्रकार Shobha De ke सोशल मीडिया पर ट्वीट करने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगाl गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इसके बाद उनका मजाक भी उड़ाया जा रहा हैl एक यूजर ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा है पहली बार आप सच कह रही हैं लेकिन आप पुराने मैसेजेस को कॉपी पेस्ट करके ट्वीट करना बंद करिएl गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर अक्सर शोभा डे अपने विवादित ट्वीट की वजह से चर्चा में बनी रहती हैंl पिछली बार उन्होंने जब ट्वीट किया था तब अवेंजर्स एंडगेम नामक फिल्म को बोरिंग बताया था जिसके बाद उन्हें जबरदस्त ट्रोल किया गया थाl

उन्होंने अवेंजर्स एंडगेम नामक फिल्म को बोरिंग बताते हुए उसे कभी भी शुरू नहीं करने की बात कही थीl गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की अगवानी में NDA के 350 से अधिक सांसद चुनकर आये हैl वही कई स्थानिक पार्टियों का खाता भी नहीं खुला हैl

यह भी पढ़ें: Salman Khan ने बताया कहां-कहां का करते है Katrina Kaif का पीछा, पढ़िए पूरी खबर

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.