Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan ने बताया कहां-कहां करते है Katrina Kaif का पीछा, पढ़िए पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 28 May 2019 09:25 AM (IST)

    Katrina Kaif Instagram पर बहुत लेट आई है लेकिन आज भी उनके इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 22.3 मिलियन फॉलोअर हैंl

    Hero Image
    Salman Khan ने बताया कहां-कहां करते है Katrina Kaif का पीछा, पढ़िए पूरी खबर

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Salman Khan ने मुंबई में पत्रकारों से एक कार्यक्रम में बातचीत में उत्तर देते हुए कहा कि वह Katrina Kaif का पीछा हर जगह करते हैंl इतना ही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के समाप्ति के बाद वह कटरीना कैफ को घर तक छोड़ने भी जायेंगेl इसके बाद वहां पर उपस्थित दर्शक गण और खुद Katrina Kaif खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पायेl गौरतलब है कि कैटरीना कैफ इंस्टाग्राम पर बहुत लेट आई है लेकिन आज भी उनके इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 22.3 मिलियन फॉलोअर हैंl ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग के बारे में कैटरीना कैफ से जब पूछा तब उन्होंने पत्रकार से ही यह कह दिया कि वह Salman Khan से पूछे कि वह क्यों उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Main turpeya ghar se dur! #TurpeyaSong OUT NOW (Full Song Link in bio) @bharat_thefilm @BeingSalmanKhan @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @vishaldadlani @shekharravjiani @sukhwindersinghofficial @kamil_irshad_official @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

    इस पर Salman Khan तपाक से बोल पड़े कि वह हर जगह Katrina Kaif का पीछा करते है और अभी वह इनको कार्यक्रम के बाद घर तक छोड़ कर आएंगेl जिसके बाद वहां पर उपस्थित सभी लोग हंसने लगेl गौरतलब है कि Salman Khan Instagram पर मात्र 8 लोगों को फॉलो करते हैl जिनमें उनके दोनों भाई Sohail Khan. Arbaaz Khan, कैटरीना कैफ की बहन Isabelle Kaif, Lulia Vantur, Atul Agnihotri, Arpita Khan Shamra जैसे चर्चित अकाउंट हैl

    यह भी पढ़ें: Salman Khan ने एक बार किया Priyanka Chopra पर वार, नहीं मिट रहा सलमान का दर्द

    गौरतलब है कि सलमान खान और कटरीना कैफ दोनों फिल्म Bharat के प्रचार में व्यस्त हैl यह फिल्म कोरियन फिल्म Ode To My Father का हिंदी रूपांतरण हैl इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया हैl इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 5 जून को रिलीज होने वाली हैl सभी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप