Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan ने एक बार किया Priyanka Chopra पर वार, नहीं मिट रहा सलमान का दर्द

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 27 May 2019 09:43 AM (IST)

    Priyanka Chopra ने Salman Khan की फिल्म Bharat को Nick Jonas के साथ शादी करने के लिए छोड़ दियाl फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने वाली हैl

    Salman Khan ने एक बार किया Priyanka Chopra पर वार, नहीं मिट रहा सलमान का दर्द

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता Salman Khan इन दिनों उनकी आगामी फिल्म Bharat को लेकर प्रचार कर रहे हैl जिसके चलते वह लगातार मीडिया में इंटरव्यू दे रहे है लेकिन सलमान खान ऐसा करते समय उनकी फिल्म Bharat की शूटिंग शुरू होने से 5 दिन पहले फिल्म में काम करने से मुकरने वाली Priyanka Chopra पर लगातार निशाना साध रहे हैl सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भले ही फिल्म में प्रियंका चोपड़ा नहीं है लेकिन वह फिल्म का प्रचार तो कर ही सकती है क्योंकि फिल्म की कहानी उन्हें भी पसंद आई थीl जिसके चलते उन्होंने फिल्म साइन की थीl भले ही अब वह फिल्म में नहीं है लेकिन वह इस फिल्म का प्रचार तो कर ही सकती हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सलमान खान ने ये बातें एक इंटरव्यू में कही हैl गौरतलब है कि जब Katrina Kaif से उनकी भूमिका के बारे में पूछा गयाl तब कैटरीना कैफ ने कहा कि जब यह भूमिका लिखी गई थी तब वह इस फिल्म में नहीं थीl इसी बीच सलमान ने वहां आकर कहा कि तब फिल्म में प्रियंका चोपड़ा थी तो अब उन्हें लगता है कि प्रियंका फिल्म में भले नहीं है, तो क्या, लेकिन वह प्रमोशन में तो मदद कर ही सकती हैं क्योंकि उन्हें भी इस फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थीl

    यह भी पढ़ें: Payal Rohatgi को Kareena Kapoor और Taimur Ali Khan से जुड़ी यह बात लगती है बहुत ही विचित्र

    गौरतलब है कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा पर सलमान खान ने निशाना साधते हुए कहा था कि बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस उनके साथ काम करने के लिए उनके पति को छोड़ने के लिए भी तैयार रहती है लेकिन प्रियंका ने सलमान खान की फिल्म भारत को निक जोनास के साथ शादी करने के लिए छोड़ दियाl गौरतलब है कि फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया हैl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner