रमज़ान के महीने में Shilpa Shetty ने इस रुल से किया Break-Up लेकिन फिर भी हैं खुश
Shilpa Shetty ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया हैl जिसमें वह बड़े चाव से मालपुआ और रबड़ी खाती नजर आ रही हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Shilpa Shetty ने मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर जाकर रमज़ान के मौके पर दोस्तों के साथ मिलकर इफ्तार पार्टी की हैl शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया हैl जिसमें वह बड़े चाव से मालपुआ और रबड़ी खाती नजर आ रही हैl साथ ही उन्होंने एक कमेंट में लिखा है कि पिछले 25 वर्षों के बाद वह मोहम्मद अली रोड पर गई है और उन्होंने इस मौके पर मालपुवा और रबड़ी का जमकर आस्वाद लिया हैl
View this post on Instagram
इस बारे में बताते हुए सोशल मिडिया पर shilpa शेट्टी कहती है,’25 वर्षों के बाद मोहम्मद अली रोड आई हूंl रमज़ान के महीने में अपना रोजा तोड़ने के लिए यहाँ खवैयों की बड़ी भीड़ लगी रहती हैl जिसके बाद मैंने मात्र रविवार को ही चिट डे का नियम तोड़ दिया और मैं अपने आप को रोक नहीं सकी और मैंने यहाँ पर बने हुए स्वादिष्ट व्यंजन का आस्वाद लिया हैl इस मौके पर मैंने मालपुवा, रबड़ी फिरनी, मलाई खाजा जैसे व्यंजनों का आनंद लिया हैl इसे खाने के बाद मैं फ़ूडकोमा में चली गयी हूंl मैं मानती हूं कि कभी कभार नियम तोड़ भी देना चाहिएl मैंने भले ही नियम तोड़ा है लेकिन ऐसा करना मेरे लिए अच्छा रहाl सभी को रमज़ान मुबारकl गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और इन दिनों वह एक डांस रियलिटी शो की जज भी हैl शिल्पा शेट्टी उनके स्ट्रिक्ट डायट के लिए जानी जाती है और उसका पालन भी बहुत ही कठोरता के साथ करती भी हैंl
View this post on Instagram
Shilpa Shetty को अक्सर उनकी बहन Shamita Shetty और पति Raj Kundra के साथ डिनर डेट पर भी जाते हुए देखा गया हैl Shilpa Shetty उनकी अदाकारी के लिए भी प्रसिद्ध हैl
यह भी पढ़ें: क्या Kapil Sharma के घर गूंजने जा रही है किलकारी, आने वाला है नन्हा मेहमान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।