Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suhana Khan के साथ स्विमिंग पूल में चिल करती नजर आई शनाया कपूर, देखें वायरल तस्वीरें

    Suhana Khan and Shanaya Kapoor Photos सुहाना खान और शनाया कपूर को दुबई के एक स्विमिंग पूल में साथ चिल करते हुए देखा जा सकता हैl दोनों साथ में काफी रिलैक्स नजर आ रहीं हैl सुहाना खान और शनाया कपूर की फोटोज वायरल हो गई हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 08:04 PM (IST)
    Hero Image
    Suhana Khan and Shanaya Kapoor Photos: सुहाना खान शाह रुख खान और गौरी की बेटी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Suhana Khan and Shanaya Kapoor Photos: सुहाना खान और शनाया कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैl इसमें दोनों को स्विमिंग पूल में बिकिनी पहन एक साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता हैl वहीं दोनों के फोन स्विमिंग पूल के किनारे रखे हुए हैंl इस अवसर पर दोनों ने ब्लैक कलर की बिकिनी पहन रखी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Shanaya Kapoor Bold Photos: सुहाना खान ने शनाया कपूर की दिलकश अंदाज में खींची फोटोज, फैंस ने बताया- प्रिंसेस

    शनाया कपूर ने लिखा है, 'सुहाना खान के साथ गहरी बातचीत'

    शनाया कपूर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'सुहाना खान के साथ गहरी बातचीत, आइस कॉफी परl' इसके अलावा उन्होंने इसे महीप कपूर को टैग किया हैl महीप कपूर गौरी खान की दोस्त हैl वहीं वह शनाया कपूर की मां भी हैl गौरतलब है कि चारों इस समय दुबई में है और वेकेशन मना रहे हैंl

    सुहाना खान और शनाया कपूर बचपन के दोस्त है

    सुहाना खान और शनाया कपूर बचपन के दोस्त हैl दोनों जल्द फिल्मों में नजर आने वाली हैl सुहाना खान जहां द आर्चीज फिल्म में नजर आएंगीl वहीं शनाया कपूर बेधड़क फिल्म में नजर आएंगीl दोनों अपनी फिल्मी डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हैl शनाया कपूर, सुहाना खान और अनन्या पांडे बचपन की दोस्त हैl तीनों को अक्सर साथ पार्टी करते हुए देखा जाता हैl इसके पहले शनाया कपूर ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की थीl इसे सुहाना खान ने खिंची थीl इसमें शनाया कपूर काफी हॉट लग रहीं थीl

    यह भी पढ़ें: Suhana Khan Pakistani Doppelganger: सुहाना खान ने हमशक्ल के साथ खिंचवाई तस्वीर, फैंस ने कहा- 0.01% भी मैच नहीं

    शनाया कपूर इन दिनों डांस भी सीख रही है

    शनाया कपूर इन दिनों डांस भी सीख रही हैl वह अक्सर अपनी डांस से जुड़ी वीडियोस भी शेयर करती हैंl सुहाना खान हाल ही में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई पूरी करके भारत वापस आई हैl वह भी अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती है और अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैl सुहाना खान को उनकी मां गौरी भी काफी प्रमोट करती हैl सुहाना का स्टाइल फैंस को कफी पसंद आता हैl