Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suhana Khan Pakistani Doppelganger: सुहाना खान ने हमशक्ल के साथ खिंचवाई तस्वीर, फैंस ने कहा- 0.01% भी मैच नहीं

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 07:12 PM (IST)

    Suhana Khan Pakistani Doppelganger सुहाना खान की हमशक्ल पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर ने एक फोटो शेयर की हैl इसमें दोनों को साथ देखा जा सकता हैl दोनों का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा हैl सुहाना खान भी दुबई में हैl

    Hero Image
    Suhana Khan Pakistani Doppelganger: सुहाना खान शाह रुख खान की बेटी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Suhana Khan Pakistani Doppelganger: खुद को सुहाना खान की हमशक्ल बताने वाली बरीहा नाम की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने एक तस्वीर शेयर की हैl इसमें उन्हें सुहाना खान के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता हैl इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'हाल ही में मैं अपनी हमशक्ल सुहाना खान से मिली हूंl आप लोग मेरी और उनकी तुलना कर सकते हैंl कुछ लोग मुझे उनके साथ तस्वीर शेयर करने के लिए कहते थेl'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुहाना खान की फोटो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स किए है

    सुहाना खान की फोटो पर एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है, 'नॉट इवन 0.0 1%l' वहीं कई लोगों ने लिखा है, 'दो बहनेंl' एक ने लिखा है, 'खूबसूरतl' एक ने लिखा है, 'जुड़वांl' एक ने लिखा है, 'आप दोनों एक जैसे लगते होl' एक ने लिखा है, 'खूबसूरतl' एक ने लिखा है, 'मुझे कोई भी अंतर नजर नहीं आताl' एक ने लिखा है, 'आप दोनों बहुत अलग होl' सुहाना खान ने इस अवसर पर एक फ्लावरी ड्रेस पहन रखी हैl वहीं उनके जैसी दिखने वाली हमशक्ल लड़की ने गाउन पहन रखा हैl उनके बाद खुले हुए हैंl

    यह भी पढ़ें: Shanaya Kapoor Bold Photos: सुहाना खान ने शनाया कपूर की दिलकश अंदाज में खींची फोटोज, फैंस ने बताया- प्रिंसेस

    बरीहा पाकिस्तानी इनफ्लुएंसर है जो कि दुबई में वेकेशन मना रहीं है

    बरीहा पाकिस्तानी इनफ्लुएंसर है जो कि दुबई में वेकेशन मना रही हैंl वहीं, सुहाना खान अपनी मां गौरी, शनाया कपूर और शनाया की मां महीप कपूर के साथ वेकेशन मना रहीं हैl सुहाना इस अवसर पर स्माइल भी करती नजर आ रहीं हैl

    यह भी पढ़ें: Sunny Leone Bold Photos: सनी लियोनी को कलरफुल बिकिनी में देख फैंस की फटी रह गईं आंखें, देखें वायरल तस्वीरें

    सुहाना खान जल्द द आर्चीज से डेब्यू करने वाली है

    सुहाना खान शाह रुख खान की बेटी हैl वह जल्द नेटफ्लिक्स के फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने वाली हैl इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर भी नजर आएंगीl इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैl सुहाना खान अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl वह अपनी बोल्ड अंदाज के लिए फेमस हैl