Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shanaya Kapoor Bold Photos: सुहाना खान ने शनाया कपूर की दिलकश अंदाज में खींची फोटोज, फैंस ने बताया- प्रिंसेस

    Shanaya Kapoor Bold Photos शनाया कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड डांस वीडियो भी शेयर करती हैl इसके अलावा वह अपनी आउटिंग से भी फैंस को अपडेट रखती हैंl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    Shanaya Kapoor Bold Photos: शनाया कपूर का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Shanaya Kapoor Bold Photos: सुहाना खान ने अपनी खास दोस्त शनाया कपूर की तीन दिलचस्प तस्वीरें क्लिक की हैl इसमें शनाया कपूर ने डीप नेक स्लीवलेस टॉप और शॉर्ट्स स्कर्ट पहन रखी हैl इसके अलावा उन्होंने एक बैग ले रखा है और वह हील्स पहने हुए नजर आ रहीं हैl उन्होंने मेकअप कर रखा हैl उन्होंने ज्वेलरी भी पहन रखी है और वह सीढ़ियों पर खड़ी होकर बोल्ड पोज देती हुईं नजर आ रहीं हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Saumya Tandon Bold Photos: सौम्या टंडन का कातिलाना गोरी मेम अवतार देख दंग हुए फैंस, बताया- बार्बी डॉल

    शनाया कपूर तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही है

    शनाया कपूर तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैl पहली तस्वीर में वह कैमरे की ओर देख रही हैंl इसकी बाद की तस्वीर में वह अलग अंदाज में खड़ी हैl तीसरी फोटो में वह साइड पोज से कैमरे की ओर देख रहीं हैl शनाया कपूर स्माइल भी कर रही हैंl शनाया कपूर ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'तस्वीरों के लिए थैंक यू सुहानाl' इस पर सुहाना खान ने 'याय' लिखा हैl इसके बाद के कमेंट में उन्होंने 'लव यू' लिखकर दिल की इमोजी शेयर की हैl

    यह भी पढ़ें: Sunny Leone Bold Photos: सनी लियोनी को कलरफुल बिकिनी में देख फैंस की फटी रह गईं आंखें, देखें वायरल तस्वीरें

    शनाया कपूर की तस्वीरों पर अनन्या पांडे ने फ्रेश ऐज अ डेजी लिखा है

    शनाया कपूर की तस्वीरों पर अनन्या पांडे ने फ्रेश ऐज अ डेजी लिखा हैl वहीं, शनाया कपूर की तस्वीरों को 3 घंटे में 88000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैl वहीं तस्वीरों पर 352 कमेंट किए गए हैंl शनाया कपूर की तस्वीरों पर फैंस ओन्ली प्रिंसेस, सो ब्यूटीफुल, ब्यूटी जैसे कमेंट कर रहे हैंl

    शनाया कपूर महीप कपूर और संजय कपूर की बेटी है

    एक्ट्रेस शनाया कपूर महीप कपूर और संजय कपूर की बेटी हैl वह जल्द कई फिल्मों में भी नजर आएंगीl हाल ही में उनकी फिल्म बेधड़क का पोस्टर जारी कर दिया गया हैl इस फिल्म में उनके अलावा गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य की अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन कर रही हैl